God Gift...! स्मार्टवॉच से भी स्मार्ट है सुखलाल, लोग कहते हैं 'नेपानगर की चलती-फिरती घड़ी'

बुरहानपुर जिले में इन दिनों लोगों की जुबान पर सुखलाल का नाम है. इसकी वजह ये है कि टाइम बताने के मामले में सुखलाल स्मार्टवॉच से भी स्मार्ट है. एक आंख से निःशक्त इस शख्स के परिवार में कोई नहीं है. वो भीख मांगकर अपना जीवन-यापन करता है, लेकिन उसे ऐसा गॉड गिफ्ट है जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं.

Advertisement
नेपानगर के सुखलाल नेपानगर के सुखलाल

अशोक सोनी

  • बुरहानपुर ,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में इन दिनों एक शख्स की काफी चर्चा हो रही है. इसे लोग नेपानगर चलती-फिरती घड़ी के नाम से पुकारते हैं. इसकी वजह है कि ये शख्स अपनी कलाई की तरफ देखकर टाइम बताता है, लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि उसकी कलाई पर घड़ी नहीं होती.

गौरतलब है कि नेपानगर निवासी सुखलाल बिना घड़ी देखे समय बताने के लिए सुर्खियों में हैं. सुखलाल एक आंख से निःशक्त है. उसके परिवार में कोई नहीं है. वो भीख मांगकर अपना जीवन-यापन करता है, लेकिन उसे ऐसा गॉड गिफ्ट है, जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं.

Advertisement

हर शख्स आजमाने के लिए टाइम पूछता है

सुखलाल जब भी बाजार की तरफ निकलता है तो हर शख्स उसे आजमाने के लिए टाइम पूछता है. सुखलाल हर बार कलाई की तरफ इस तरह देखकर टाइम बताता है कि जैसे वो घड़ी में देखा रहा हो लेकिन उसके हाथ में घड़ी नहीं होती. 

मेरे पास कुदरत की दी हुई घड़ी है

सुखलाल बताते हैं, "सब भगवान की कृपा है. मैं बिना घड़ी देखे टाइम बता देता हूं. मेरे पास कुदरत की दी हुई घड़ी है. जो कि सिर्फ मुझे ही दिखती हैं किसी और को नहीं".

हम लोग 25 साल से उनको ये करते देख रहे हैं

उसको जानने वाले एक शख्स का कहना है, "सुखलाल हरदम सही समय बताते हैं. मैंने कई बार घड़ी और मोबाइल घड़ी से उनके बताए टाइम का मिलान किया. हर बार पाया कि वो सही बताते हैं. हम सभी 25 साल से उनको ये करते देखते आ रहे हैं. सुखलाल नेपानगर की चलती-फिरती घड़ी हैं".

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement