MP: इस बीजेपी विधायक को चुनाव से पहले मिले 75% वोट, अब जनता की मांग पर लड़ेंगे इलेक्शन  

MP Assembly Elections 2023: अपने इस तरह के पहले प्रयोग में कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधायक ने घोषणा की थी कि इलाके की 51 फीसदी जनता यदि चाहेगी तो ही वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. 

Advertisement
मतगणना केंद्र पर विधायक संजय पाठक. मतगणना केंद्र पर विधायक संजय पाठक.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल ,
  • 25 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

मध्य प्रदेश की विजयराघवगढ़ विधानसभा में पिछले तीन दिनों से जारी वोटिंग के बाद से बीजेपी विधायक संजय पाठक को विधानसभा क्षेत्र की करीब 75% जनता ने जनादेश देते हुए चुनाव लड़ने की मांग की है. कुल 5 राउंड की मतगणना के बाद संजय पाठक को 1 लाख 3 हज़ार 203 वोट मिले. 

दरअसल, अपने इस तरह के पहले प्रयोग में कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधायक ने घोषणा की थी कि इलाके की 51 फीसदी जनता यदि चाहेगी तो ही वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. 

Advertisement

घोषणा के मुताबिक, 21 अगस्त से वोटिंग शुरू की गई जो शुक्रवार 25 अगस्त की दोपहर को ख़त्म हुई और उसके बाद मतगणना शुरू हुई, जिसके नतीजे आ गए हैं. 

मतगणना के मुताबिक, 4 दिनों में जनादेश के लिए कुल एक लाख 37 हजार 55 वोट पड़े. विजयराघवगढ़ की जनता ने 'हां' विकल्प पर एक लाख 3 हजार 203 वोट और न विकल्प पर 30 हजार 82 वोट दिए. जबकि 37 सौ 67 वोट निरस्त घोषित किए गए हैं. 

संजय पाठक ने कहा था कि अगर 50 प्रतिशत से एक भी वोट कम मिलता है तो राजनीति छोड़ देंगे. 

जनादेश जनता का प्रेम है: संजय पाठक

विधायक संजय पाठक ने जनादेश का परिणाम आने के बाद जनता को धन्यवाद दिया है. विधानसभा चुनाव के लिए कराए गए जनमत संग्रह को एक तरफा जनता का प्रेम कहा है.

Advertisement

इसके साथ ही आगामी आम चुनाव के लिए विधायक संजय पाठक ने अपनी दावेदारी भी पेश कर दी है. विधायक संजय पाठक ने जनादेश के बाद कहा, मैं आपका प्रधान सेवक हूं‌ और सेवा करना मेरा कर्तव्य है‌‌. मैं आपकी सेवा करता रहूंगा.
 
जनादेश का परिणाम पांचवें राउंड का मतगणना के बाद घोषित किया गया. इस दौरान पूरी मतगणना स्थल की वीडियो रिकार्डिंग की गई. मतगणना स्थल पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा.

ये भी पढ़ें:- विधायक जी करा रहे मतदान, 51% से कम वोट मिले तो नहीं लड़ेंगे इलेक्शन

(अमर ताम्रकार के इनपुट्स के साथ)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement