दारू पीकर कॉल मत करना, उठाऊंगा नहीं...BJP विधायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दी नसीहत

Ujjain News: आलोट विधानसभा के विधायक चिंतामणि मालवीय ने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि मगर मुझे रात में दारू पीकर कोई भी फोन न लगाए. बीजेपी विधायक के बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement
आलोट के BJP विधायक चिंतामणि मालवीय. आलोट के BJP विधायक चिंतामणि मालवीय.

विजय मीणा

  • रतलाम,
  • 26 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

MP News: उज्जैन के सांसद रह चुके आलोट के भाजपा विधायक चिंतामणि मालवीय (Chintamani Malviya) ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भरे मंच से एक नसीहत देते हुए कहा, उन्हें दारू पीकर कोई फोन नहीं लगाए. वह फोन नहीं उठाएंगे. 

आलोट विधायक चिंतामणि मालवीय का कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए यह वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो गुरुवार को आलोट में विधायक कार्यालय के शुभारंभ समारोह का है. देखें Video:-

Advertisement

विधायक चिंतामणि मालवीय मंच से संबोधित करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं, वह क्षेत्र की जनता के कार्य के लिए हमेशा तत्पर है. उनकी समस्या का समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. मगर मुझे रात में दारू पीकर कोई भी फोन न लगाए.

जैसे ही BJP विधायक ने दारू की बात कही तो वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं की निगाहें एक दूसरे को देखती रहीं. विधायक कार्यालय शुभारंभ पर विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement