मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक महिला ने एक स्ट्रीट डॉग को अपनी SUV से कुचल दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामला सामने आने के बाद शहर के पेट लवर्स और स्थानीय लोगों में आक्रोश है. घटना के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है और महिला पर कार्रवाई की मांग की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना भोपाल के शहीद नगर इलाके की है, जहां एक महिला SUV कार से एक संकरी गली में प्रवेश करती है. उसी समय गली में एक स्ट्रीट डॉग खड़ा होता है, लेकिन महिला SUV को बिना रुके सीधे उसकी ओर बढ़ाती है और कुत्ते को कुचलते हुए निकल जाती है. कुत्ते की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो जाती है.
इस दौरान गली में कोई अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं था, इसलिए घटना तुरंत किसी की नजर में नहीं आई, लेकिन थोड़ी देर बाद जब लोगों ने कुत्ते को मरा हुआ देखा तो उन्होंने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए. एक कैमरे में पूरी घटना स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हो चुकी थी, जिसमें महिला की SUV और उसका कुत्ते को कुचलना साफ दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ से सामने आया पशु क्रूरता का दर्दनाक VIDEO, कुत्ते को पीटकर किया लहूलुहान, एक पैर भी तोड़ा
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया. स्थानीय पशु प्रेमियों (Pet Lovers) ने कोहेफिजा थाने पहुंचकर महिला के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया और उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम (Prevention of Cruelty to Animals Act) के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की.
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि ये मामला जानवरों के प्रति असंवेदनशीलता और बेरहमी का है. इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
रवीश पाल सिंह