25 से 27 जनवरी तक आम जनता के लिए खुलेगा MP का राजभवन, दोपहर 2 से 7 बजे तक रहेगी एंट्री

राजभवन आम नागरिकों के लिए 25 और 27 जनवरी को दोपहर 2 बजे से 7 बजे तक खुला रहेगा. गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को राजभवन में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक आमजन को भ्रमण की अनुमति रहेगी.

Advertisement
राजभवन में आम जनता की होगी एंट्री. राजभवन में आम जनता की होगी एंट्री.

aajtak.in

  • भोपाल,
  • 24 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित राजभवन आमजन के लिए खोला जा रहा है. राज्यपाल मंगुभाई पटेल के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है. 25 जनवरी से 27 जनवरी 2024 तक तय अवधि में आम नागरिक राजभवन का अवलोकन कर सकेंगे. 

राजभवन आम नागरिकों के लिए 25 और 27 जनवरी को दोपहर 2 बजे से 7 बजे तक खुला रहेगा. गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को राजभवन में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक आमजन को अवलोकन की अनुमति रहेगी.

Advertisement

इस अवसर पर राजभवन में केन्द्रीय संचार ब्यूरो, भोपाल द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा पर आधारित, हमारा संकल्प विकसित भारत और मध्यप्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. 

ब्यूरो के सांस्कृतिक दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और कठपुतली के शो भी प्रदर्शित किए जाएंगे. प्रदर्शनी स्थल पर देश की उपलब्धियों के थ्री-डी सेल्फी बूथ लगाए जाएंगे. इस दौरान आगंतुकों के लिए प्रश्नोत्तरी के कार्यक्रम भी किए जाएंगे.

इधर, बुधवार को राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजभवन परिसर में नवनिर्मित चार अधिकारी आवासों का लोकार्पण किया. लोकार्पित आवासों में 2 ई-टाइप, 1 डी-टाइप और 1 सी-टाइप आवास शामिल हैं.  

बता दें कि 2018 में राजभवन के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए 13 करोड़ 21 लाख 49 हजार रुपए लागत से 6 प्रकार की कुल 84 आवास इकाईयों के निर्माण की सिलसिलेवार कार्य योजना बनी थी. कार्य योजना 64 आई, आठ H, आठ G, दो E और एक-एक D और  C-टाइप के आवासों का तीन चरणों में निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था.

Advertisement

प्रथम चरण में I-टाइप के 48 आवासों का निर्माण किया गया. दूसरे चरण में 16 I-टाइप, 8 H-टाइप और 8 G-टाइप सहित कुल 80 आवासों का निर्माण पूर्ण किया गया. कार्य योजना के तृतीय और अंतिम चरण में अधिकारियों के लिए आवासों का निर्माण किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement