मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि राज्यपाल के काफिले के पास खड़े एक व्यक्ति को ट्रैफिक पुलिस के एक कॉन्स्टेबल ने पहले धक्का दिया, फिर उसे जमीन पर गिरा दिया और लात-घूंसों से पीटा और थप्पड़ भी मारे. यह वीडियो सामने आने के बाद डीसीपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. अधिकारियों का कहना है कि घटना को लेकर लोगों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं.
वायरल वीडियो शनिवार की दोपहर का बताया जा रहा है. राज्यपाल एक कार्यक्रम के लिए रायसेन की ओर जा रहे थे. उनका काफिला जब शहर के आनंद नगर चौराहे के पास पहुंचा तो सड़क के किनारे एक व्यक्ति खड़ा था. उसे देखकर एक ट्रैफिक पुलिस का कॉन्स्टेबल भागता हुआ आया और उस व्यक्ति को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद थप्पड़, लात-घूंसों से पीटा.
यहां देखें Video
वीडियो सामने आने के बाद डीसीपी ट्रैफिक ने पूरी घटना की जांच के आदेश दिए हैं. अज्ञात व्यक्ति की पहचान के साथ-साथ घटना की पूरी सच्चाई का पता लगाने के लिए एसीपी ट्रैफिक पुलिस को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अतिरिक्त, घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, ताकि मामले की बारीकी से जांच की जा सके.
घटना को लेकर क्या बोले अधिकारी?
ट्रैफिक पुलिस के एडिशनल डीसीपी विक्रम रघुवंशी ने बताया कि राज्यपाल को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है, इसलिए किसी को भी काफिले के पास जाने की इजाजत नहीं है. जब बैरिकेडिंग लगी होती है और काफिला गुजर रहा होता है तो उसकी गति काफी तेज होती है. ऐसी स्थिति में अगर कोई व्यक्ति बैरिकेड के करीब जाता है तो दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है. इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय लोगों और वहां मौजूद अन्य व्यक्तियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं.
अमृतांशी जोशी