भोपाल में धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया क्रिकेट, संस्कृत में कमेंट्री, मंत्रोच्चारण के साथ हुई शुरुआत

क्या क्रिकेट और संस्कृत का कोई मेल हो सकता है और अगर ऐसा मेल हो जाए तो नजारा कैसा होगा. हम आपको एक ऐसी ही तस्वीर दिखाने जा रहे हैं, जिसमें तिलकधारी क्रिकेटर धोती-कुर्ता पहने अपने हुनर का जौहर दिखा रहे हैं और कमेंट्री संस्कृत में हो रही है.

Advertisement
भोपाल में धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया क्रिकेट. भोपाल में धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया क्रिकेट.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 04 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

आपने कभी धोती और कुर्ता पहनकर खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलते देखा है. ऐसा नजारा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देखने को मिला है. यहां धोती और कुर्ता पहने खिलाड़ी क्रिकेट मैदान की पिच पर रनों के लिए दौड़ते नजर आए. यहां मंत्रोच्चारण के साथ पाद पदक्कम क्रिकेट की शुरुआत की गई. इस दौरान कमेंट्री संस्कृत में की जा रही थी.

जानकारी के अनुसार, इस अनोखी प्रतियोगिता की शुरुआत मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार से की गई है. इसमें पेशेवर खिलाड़ियों की जगह ब्राह्मणों और बटुकों ने भाग लिया और क्रिकेट खेला.

Advertisement

खास बात यह है कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में ब्राह्मणों ने क्रिकेट ड्रेस की जगह धोती-कुर्ता पहन कर क्रिकेट खेला. इस अनोखी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ.

यहां देखें Video

संस्कृत में कमेंट्री, विजेता को दिया जाएगा नकद ईनाम

इस प्रतियोगिता में क्रिकेट कमेंट्री हिंदी या अंग्रेजी नहीं, बल्कि संस्कृत में की जा रही है. आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मैच टेनिस बॉल से खेला जाएगा. इसमें 10 ओवर का एक मैच होगा. फाइनल मैच में प्रथम विजेता को 31000 और दूसरे विजेता को 21000 और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 5000 रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा.

बीते तीन साल से हो रहा है अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन

लोगों ने जब देखा कि क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी लोवर-टीशर्ट में नहीं, बल्कि कई रंगों का धोती कुर्ता पहने हैं, तो वे रोमांच से भर उठे. इस क्रिकेट प्रतियोगिता में राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों की टीमें शामिल हो रही हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि इस खास तरह की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बीते तीन साल से कराया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में राज्य की कई टीमें शामिल हो रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement