MP: लड़की का बॉयफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप तो दूसरे युवक ने की अफेयर की कोशिश, गुस्साए प्रेमी ने मार डाला

भोपाल के गौतम नगर में एक युवक की लड़की से अफेयर की कोशिश जानलेवा साबित हुई. ब्रेकअप के बाद बॉयफ्रेंड शिवा राजपूत ने दोस्त माही के साथ मिलकर युवक शिवम कलम की धारदार हथियार से हत्या कर दी. घायल शिवम की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी शिवा को गिरफ्तार कर लिया है, माही फरार है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 18 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

राजधानी भोपाल में लड़की के ब्रेकअप के बाद उसके अफेयर की कोशिश एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुई. गुस्साए प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने लड़की के बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी फरार है.

घटना गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित गौतम नगर की है. गोविंदपुरा थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने आजतक से बात करते हुए बताया कि 14 मई को एम्स से सूचना मिली थी कि एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है जिसे धारदार हथियार से चोट लगी थी. 

Advertisement

धारदार हथियार से हमला
मामले की तफ्तीश के दौरान मृतक की पहचान शिवम कलम के रूप में हुई. उसके दोस्तों ने बताया कि गौतम नगर में सिटि मल्टी अस्तपताल के पीछे शिवा राजपूत और उसके दोस्तों ने शिवम कलम को किसी धारदार हथियार से मारा था. पुलिस ने मामले की जांच आगे बढ़ाई तो जानकारी मिली की पूरा मामला एक लड़की के चारों तरफ घूम रहा था, जिसका नाम पूजा पटेल (परिवर्तित नाम) है. 

ऐसे उलझी गुथी
पूजा का अपने बॉयफ्रेंड शिवा राजपूत से ब्रेकअप हो गया था और कुछ दिन पहले उनका झगड़ा भी हुआ था. पूजा जिस किराये के मकान में रहती थी उसी मकान में नीचे एक और लड़की किराये से रहती थी और मृतक शिवम उसका मुंहबोला भाई था, जिसका उस मकान में आना जाना था. 

मृतक शिवम की बहन और पूजा दोस्त थी और शिवम पहले से ही पूजा को पसंद करता था और उसे जैसे ही पूजा का शिवा के साथ ब्रेकअप का पता चला तो वो उससे बात करने की कोशिश करने लगा और एक-दो बार वो एक दोस्त के ज़रिए पूजा से मिला भी.

Advertisement

दोनों में शुरू हुआ झगड़ा
इस बीच 14 मई को शिवा अपने दोस्त माही के साथ पूजा के कमरे पर आया तो उसे जानकारी मिली कि शिवम उसकी गर्लफ्रेंड पूजा को अप्रोच कर रहा है. इसके बाद पूजा के कमरे के नीचे ही शिवा और उसके दोस्त माही का शिवम से झगड़ा शुरु हो गया और इसी दौरान शिवम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. 

गंभीर रूप से घायल शिवम को पहले नज़दीक के अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे एम्स रैफर किया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में शिवा को गिरफ्तार कर लिया है जबकि माही अभी फरार है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement