'ट्रांसफार्मर' की लंबी उम्र के लिए की गई पूजा... बिजली संकट से जूझ रहे लोगों ने खुशी में मिठाई बांटकर मनाया उत्सव

अब तक इंसानों की लंबी उम्र के लिए पूजा की जाती थी, लेकिन यह पहला अनोखा मामला है, जिसमें ट्रांसफार्मर की लंबी उम्र के लिए पूजा की गई.

Advertisement
ट्रांसफार्मर की पूजा करते स्थानीय लोग. ट्रांसफार्मर की पूजा करते स्थानीय लोग.

हेमंत शर्मा

  • भिंड ,
  • 02 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

मध्य प्रदेश के चंबल इलाके में बिजली संकट से लोग इतने परेशान हैं कि जब उनके इलाके में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया, तो उन्होंने इसकी लंबी उम्र की कामना करते हुए ट्रांसफार्मर की पूजा की, मिठाई बांटी और नए ट्रांसफार्मर की स्थापना को उत्सव की तरह मनाया. यह अनोखा मामला भिंड जिले से सामने आया है. 

भिंड शहर के गांधीनगर में रहने वाले लोगों ने नए ट्रांसफार्मर की स्थापना को बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट. कुछ समय पहले गांधीनगर में ट्रांसफार्मर खराब हो गया था. यह ट्रांसफार्मर लंबे समय से ठीक ढंग से काम कर रहा था, लेकिन हाल ही में इसमें अचानक खराबी आ गई.

Advertisement

इस वजह से स्थानीय लोग बिजली संकट से जूझने लगे. जब स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को दी, तो कुछ ही समय में गांधीनगर में नया ट्रांसफार्मर पहुंच गया. बिजली विभाग ने इसे स्थापित किया. 

स्थानीय लोगों ने बिजली संकट से दोबारा न जूझना पड़े, इसलिए नए ट्रांसफार्मर की पूजा की. उन्होंने मिलकर मिठाई मंगवाई, ट्रांसफार्मर की पूजा की, एक-दूसरे को मिठाई बांटी और इसकी स्थापना को उत्सव की तरह मनाया. 

स्थानीय लोगों ने ट्रांसफार्मर की लंबी उम्र की कामना की. उनका कहना है कि अगर ट्रांसफार्मर जल्दी खराब हो गया, तो इस भीषण गर्मी में उन्हें काफी परेशानी होगी. पिछला ट्रांसफार्मर कई सालों तक चला था और वे कामना करते हैं कि यह नया ट्रांसफार्मर भी कई सालों तक निर्बाध रूप से काम करे. 

अब तक इंसानों की लंबी उम्र के लिए पूजा की जाती थी, लेकिन यह पहला अनोखा मामला है, जिसमें ट्रांसफार्मर की लंबी उम्र के लिए पूजा की गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement