बाबा ने ली समाधि, 7 फीट गहरे गड्ढे में 3 दिन करेंगे तपस्या, सरकार ने नहीं दी है इजाजत

MP News: राजधानी भोपाल में एक साधु ने नवरात्र के दिनों में समाधि ले ली. जबकि सरकार ने इसकी इजाजत नहीं दी थी और पुलिस के आला अधिकारियों ने उन्हें ऐसा करने से इनकार किया था, लेकिन बाबा नहीं मानें और गड्ढे में उतर गए. अब अष्टमी के दिन सुबह 10 बजे उनकी समाधि पूरी होगी.

Advertisement
बाबा पुरुषोत्तमानंद महाराज ने 3 दिन की समाधि ली. (फोटो:Aajtak) बाबा पुरुषोत्तमानंद महाराज ने 3 दिन की समाधि ली. (फोटो:Aajtak)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 30 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

राजधानी भोपाल के टीटी नगर इलाके में अपने घर के सामने समाधि ले ली. इस समाधि को सरकार की इजाजत नहीं थी और पुलिस के आला अधिकारियों ने उन्हें समाधि लेने से इनकार किया गया था, लेकिन बाबा नहीं माने और गड्ढे में उतर गए. 

शिष्यों के मुताबिक, बाबा 72 घंटे (3 दिन) तक जमीन के भीतर रहेंगे और अष्टमी के दिन सुबह 10 बजे उनकी समाधि पूरी होगी. समाधि के लिए बाबा पुरूषोत्तमानंद के घर के सामने साढ़े 7 फीट गहरा, 4 फीट चौड़ा और 6 फीट लंबा गड्ढा खोदा गया है जिसमें अगले तीन दिन तक बाबा तपस्या में लीन रहेंगे. 

Advertisement

अशोक सोनी उर्फ पुरुषोत्तमानंद महाराज टीटी नगर माता मंदिर के पीछे संचालित मां भद्रकाली विजयासन दरबार के आध्यात्मिक संस्था के संस्थापक हैं. 

पुरुषोत्तमानंद के बेटे मित्रेश कुमार ने बताया, समाधि के लिए उनके पिता ने 10 दिन पहले से अन्न त्याग दिया था और सिर्फ जूस ले रहे थे. अब वह सीधा सोमवार को सुबह 10 बजे समाधि से बाहर निकलेंगे. समाधि की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं.

वहीं, दूसरी तरफ पुलिस उनके घर के बाहर तैनात है, क्योंकि उन्हें समाधि लेने की इजाज़त नहीं दी गई थी. ऐसे में देखना यह है कि बिना मंजूरी के समाधि लेने वाले बाबा पर प्रशासन क्या रुख अपनाता है?

इससे पहले उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भी एक ऐसा मामला सामने आया था. जिले के आसीवन थाना इलाके में ताजपुर गांव का रहने वाला एक नौजवान शुभम कर्मकांड के जरिए कुछ खास सिद्धियां हासिल करना चाहता था. इसी वजह से वह इलाके के कई पुजारियों के चक्कर काटा करता था. तभी एक पुजारी ने उसे सलाह दी कि अगर वो नवरात्रि से एक दिन पहले समाधि ले ले, तो उसे खास सिद्धि प्राप्त हो जाएगी. शुभम पुजारियों की बातों में आ गया और पूजा पाठ के बाद गहरे गड्ढे में उतर गया. पुजारियों ने ऊपर से मिट्टी डालकर गड्ढे का मुंह पूरी तरह से बंद. चारों पुजारी पूजा-पाठ करने लगे.

Advertisement

इसी दौरान आसीवन थाने को इस समाधि की किसी ने खबर दे दी. फिर क्या था. शुभम के गड्ढे के अंदर जाने के पांच मिनट के अंदर-अंदर पुलिस की टीम मौके पर जा पहुंची. इसके बाद पुलिस ने शुभम को तेजी से बाहर निकाला. जिसका वीडियो भी वायरल हो गया. देखें Video:-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement