पूर्वी मध्यप्रदेश को झारखंड से जोड़ने वाले नेशनल हाइवे पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला. सड़क पर एक तरफ लकड़ी के सहारे खड़े अधपलटे ट्रक के चलते आसपास से गुजर रहे वाहनों के ऊपर दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है.
दरअसल, मध्यप्रदेश के कटनी से झारखंड के चांडिल को जोड़ने वाला 732 किलोमीटर लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग NH 43 शहडोल से होकर गुजरता है. इसी हाइवे पर शहडोल बायपास में यह ट्रक पिछले तीन दिन से इसी तरह खड़ा हुआ है.
लकड़ी लेकर यह ट्रक शहडोल से बुढ़ार की ओर जा रहा था तभी ट्रक एक तरफ झुकने लगा. चालक और परिचालक ने किसी तरह उसे लकड़ी के सहारे टिका दिया. लेकिन पिछले तीन दिन से यह ट्रक इसी तरह लकड़ी के सहारे आधा पलटा हुआ खड़ा हुआ है. 24 घंटे चलने वाले इस हाइवे से बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं. सड़क पर इस तरह खतरनाक रूप से खड़े ट्रक से हादसा होने का खतरा बना हुआ है.
इस मामले में यातायात पुलिस उप अधीक्षक मुकेश दीक्षित का कहना था कि पुलिस ने नेशनल हाइवे अथॉरिटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से बात की है और उन्हें क्रेन से ट्रक हटवाने को कहा है. साथ ही ट्रक के मालिक के ऊपर भी इस लापरवाही के लिए कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
इस पूरे मामले में आरटीओ के ऊपर सवाल खड़े हो रहे हैं. आखिर ऐसे जर्जर ट्रक को कैसे परिवहन अधिकारी द्वारा फिटनेस सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया? मध्यप्रदेश में बस और ट्रक के दुर्घटना ग्रस्त होने के कई मामलों में यह बात सामने आई है कि परिवहन विभाग द्वारा बिना जांच पड़ताल के ऐसे वाहनों को फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता है जो सड़क पर चलने योग्य नहीं हैं. और ऐसे ही वाहन सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं.
रावेंद्र शुक्ला