BJP विधायक प्रियंका मीना से कृषि उपसंचालक को जान का खतरा! बंधक बनाकर 50 लाख रुपये की डिमांड का आरोप, SP से शिकायत

MP News: 50 लाख रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी और विधानसभा में प्रश्न लगाने की धमकी भी दी गई. अशोक उपाध्याय ने बताया कि अनिरुद्ध मीना ने टीआई चाचौड़ा के साथ भी मारपीट की बात कबूली है.

Advertisement
देवर संग BJP MLA प्रियंका मीना और कृषि उपसंचालक. (फाइल फोटो) देवर संग BJP MLA प्रियंका मीना और कृषि उपसंचालक. (फाइल फोटो)

विकास दीक्षित

  • गुना ,
  • 24 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

MP News: गुना में कषि अधिकारी ने बीजेपी विधायक पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. चाचौड़ा की बीजेपी विधायक प्रियंका मीना और उनके देवर अनिरुद्ध मीना पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया गया है. विधायक के देवर ने कृषि उपसंचालक अशोक उपाध्याय को बंधक बनाकर 50 लाख रुपये की डिमांड भी की.

कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अशोक उपाध्याय ने एसपी से लिखित शिकायत में बताया कि बीजेपी विधायक प्रियंका मीना ने मीटिंग के लिए चाचौड़ा बुलाया था. 21 जून को जब चाचौड़ा पहुंचे तो उन्हें विधायक के निजी कार्यालय में बैठने के लिए कहा गया. कुछ देर बाद मोबाइल छुड़ा लिया गया और उन्हें बंधक बना लिया गया. 

Advertisement

इस दौरान बीजेपी विधायक के देवर अनिरुद्ध मीना ने अशोक उपाध्याय से 50 लाख रुपये देने की डिमांड की. पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. कलेक्टर के बारे में भी अपशब्द कहे गए. 

कृषि अधिकारी अशोक उपाध्याय ने बताया कि प्रियंका मीना ने विधानसभा चुनाव में करोड़ों रुपये खर्च किए हैं, जिसकी भरपाई के लिए अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों से अड़ीबाजी की जा रही है.

50 लाख रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी और विधानसभा में प्रश्न लगाने की धमकी भी दी गई. अशोक उपाध्याय ने बताया कि अनिरुद्ध मीना ने टीआई चाचौड़ा के साथ भी मारपीट की बात कबूली है.
 
गंभीर आरोपों में घिरी बीजेपी विधायक और उनके देवर अनिरुद्ध मीना से जब संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. बीजेपी विधायक पर गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप किसी और ने नहीं, बल्कि मोहन यादव सरकार के कृषि अधिकारी ने लगाए हैं.

Advertisement

वहीं, इस मामले में कृषि उपसंचालक ने एसपी को लिखित शिकायत करते हुए खुद क़ी जान को खतरा बताया है. पीड़ित अधिकारी अशोक उपाध्याय ने बताया कि उन्हें फोन पर भी लगातार धमकाया जा रहा है और पूरे घटनाक्रम पर चुप्पी साधने की नसीहत दी जा रही है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement