MP BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के काफिले की गाड़ी को टक्कर मारकर भागा ट्रक

भोपाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के काफिले की कार को टक्कर मारकर भागे आयशर ट्रक को ब्यावरा में देहात थाना पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है. साथ ही पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है.

Advertisement
वीडी शर्मा के काफिले में शामिल वाहन को टक्कर मारकर भागा ट्रक वीडी शर्मा के काफिले में शामिल वाहन को टक्कर मारकर भागा ट्रक

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 01 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

भोपाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के काफिले की कार को टक्कर मारकर भागे आयशर ट्रक को ब्यावरा में देहात थाना पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है. साथ ही आरोपी ट्रक ड्राइवर पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए आरोपी ट्रक चालक ने 148 किलोमीटर में 6 थानों के 8 पुलिस वाहनों को टक्कर मारी थी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार आरोपी ट्रक चालक भोपाल में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा के काफिले की गाड़ी को टक्कर मारकर राजगढ़ की ओर भागा था. वहीं, भोपाल में गांधी नगर पुलिस थाने की टीम ने ट्रक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन पकड़ा नहीं जा सका. इसके बाद भोपाल और राजगढ़ ज़िले के करीब 6 थानों की पुलिस ने ट्रक को पकड़ने का प्रयास किया तो ट्रक चालक वाहनों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ता गया.

यह भी पढ़ें: '15 महीने की सरकार में हुए 15000 करोड़ के घोटाले', भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर वीडी शर्मा का वार

वहीं, ब्यावरा में कचनारिया टोल पर पुलिस ने जब ट्रक को रोका तो तेजी से पीछे लेते हुए पुलिस कर्मियों को कुचलने का प्रयास भी किया. जिससे ब्यावरा देहात थाना पुलिस के दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. इसके बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने ट्रक जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक शराब के नशे में धुत था. फिलहाल आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ भोपाल के गांधी नगर और कोहेफिजा थाना, राजगढ़ ज़िले के नरसिंहगढ़ व ब्यावरा देहात थानों में एफआईआर दर्ज की गयी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement