MP: हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर बैठना बना जानलेवा, BBA स्टूडेंट की दर्दनाक मौत

MP News: छात्र मानराज ने कानों में हेडफोन भी लगा रखा था. इस दौरान जिस ट्रैक पर वह बैठा था, वहां ट्रेन आ गई. लेकिन मोबाइल में डूबे दोनों दोस्तों का ट्रेन पर ध्यान ही नहीं गया और मानराज ट्रेन से कट गया. 

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI) प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 31 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर बैठना एक छात्र की जान पर भारी पड़ गया और ट्रेन से कटकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना हबीबगंज-इटारसी ट्रैक की है. जहां 20 साल के बीबीए छात्र मानराज तोमर की ट्रेन से कटने से दर्दनाक मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, मानराज अपने दोस्त के साथ दानापानी इलाके के रेलवे ट्रैक पर बैठे थे. दोनों दोस्त अलग-अलग पटरियों पर बैठकर मोबाइल देख रहे थे.

Advertisement

मानराज ने कानों में हेडफोन भी लगा रखा था. इस दौरान जिस ट्रैक पर वह बैठा था, वहां ट्रेन आ गई. लेकिन मोबाइल में डूबे दोनों दोस्तों का ट्रेन पर ध्यान ही नहीं गया और मानराज ट्रेन से कट गया. 

मानराज शहर के एक प्राइवेट कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रहा था. मानराज को बॉडी बिल्डिंग और रील्स बनाने का शौक था.

फ़िलहाल पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मानराज अपने माता-पिता की इकलौती संतान था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement