कुदरत का अनोखा खेल... बिना हाथों वाली नवजात ने लिया जन्म, अस्पताल में देखने वालों की लगी भीड़

कुदरत कभी कभी ऐसा कुछ दिखा देती है, जिसे हम देखना नहीं चाहते. रायसेन जिले एक अस्पताल में भी यही हुआ. यहां एक प्रसूता ने बिना हाथों वाली बच्ची को जन्म दिया. बच्ची को देखने के लिए परिजनों समेत स्वास्थ्यकर्मियों की भीड़ लग गई. 

Advertisement
नवजात को देखने अस्पताल में लगी भीड़. नवजात को देखने अस्पताल में लगी भीड़.

राजेश रजक

  • रायसेन ,
  • 03 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

मध्य प्रदेश में एक प्रसूता ने बिना हाथों वाले नवजात शिशु को जन्म दिया है. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. इसे कुदरत का करिश्मा कहें या अभिशाप, लेकिन मां के लिए यह ममता का वरदान है.  

दरअसल, कभी-कभी कुदरत ऐसा कुछ दिखा देती है, जिसे हम देखना नहीं चाहते. रायसेन जिले स्थित बेगमगंज सिविल अस्पताल में भी यही हुआ. यहां एक प्रसूता ने बिना हाथों वाली बच्ची को जन्म दिया. बच्ची को देखने के लिए परिजनों समेत स्वास्थ्यकर्मियों की भीड़ लग गई. 

Advertisement

सीबीएमओ डॉ. नितिन सिंह तोमर ने बताया कि ग्राम देवलापुर निवासी मजदूर अरबाज खान की पत्नी रोशनी की यह पहली डिलीवरी थी. गांव की आशा कार्यकर्ता के माध्यम से रोशनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्रसूता रोशनी ने एक खूबसूरत बेटी को जन्म दिया, लेकिन दुर्भाग्यवश उसके दोनों हाथ नहीं हैं. कंधों से ही हाथों का अभाव है, जिसके कारण उसे भविष्य में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. 

अधिकारी ने बताया कि फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. अब बिना हाथों वाली बच्ची को देखने वालों का तांता लग गया. सभी उसे दयालु नजरों से देखते हुए, उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ आशीर्वाद दे रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement