Sahitya AajTak 2024: अनुपमा राग ने पेश किया नया राम भजन, लखनऊ में जमाया माहौल

साहित्य आजतक 2024 के मंच पर शनिवार को बॉलीवुड सिंगर अनुपमा राग पहुंचीं. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को देखते हुए उन्होंने पहले एक नए राम भजन से शुरुआत की. अनुपमा ने फिल्मी गीत भी गाए और जनता को खूब नचाया.

Advertisement
साहित्य आजतक 2024 में अनुपमा राग साहित्य आजतक 2024 में अनुपमा राग

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 20 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

साहित्य के सितारों का महाकुंभ, साहित्य आजतक 2024 में अपने पहले संस्करण के साथ लखनऊ में हाजिर है. मंच सज चुका है और एक से बढ़कर एक दिलचस्प कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है. शनिवार को सिंगर अनुपमा राग, साहित्य आजतक के मंच पर पहुंचीं. 

अनुपमा ने बॉलीवुड फिल्मों में कई गीत गाए हैं. उन्होंने माधुरी दीक्षित की 'गुलाबी गैंग', 'जिला गाजियाबाद' और 'बिन बुलाए बाराती' जैसी फिल्मों में कई पॉपुलर गाने गाए हैं. अनुपमा कम्पोजर भी हैं और उन्होंने कई एलबम्स में गीतों को धुन भी दी है. 

Advertisement

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी हैं अनुपमा
जब उनसे पूछा गया कि अपनी जॉब, परिवार और म्यूजिक करियर को वो किस तरह बैलेंस करती हैं? तो अनुपमा ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं मल्टी-फैसेटेड हूं, लेकिन बहुत सारी महिलाएं जो केवल घर पर बच्चे संभाल रही हैं, वे भी इसी तारीफ की हकदार हैं. ये मेरी खुशनसीबी है कि मझे इतनी सारी चीजें करने का मौका मिला है.' 

'अवध से होने पर गर्व'   
इन दिनों हर तरफ अयोध्या में, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की चर्चा है. ऐसे में लखनऊ की बेटी अनुपमा को इस बात की खुशी है अवध इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने जा रहा है. अनुपमा ने कहा, 'बहुत गर्व महसूस होता है कि पूरे विश्व की इस समय अवध पर नजरें हैं.'

इसी अवसर को समर्पित अपने एक खास भजन से अनुपमा ने शुरुआत की. उनका भजन अवध में राम के स्वागत पर था. इस भजन के बोल हैं- 'आ रहे हैं रघुनन्दन सजवा दो द्वार-द्वार, स्वर्ण कलश रखवा दो बंधवा दो बंधनवार'. प्रभु श्रीराम के स्वागत में 'खुशियां मनाने और मंगलाचार' गाने की बात करने वाले इस भजन ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. 

Advertisement

इसके बाद अनुपमा ने एक के बाद एक कई पॉपुलर बॉलीवुड गाने गाए और जनता को दिल खोलकर डांस करने का मौका भी दिया. शनिवार और रविवार को आप लखनऊ के गोमती नगर में, अम्बेडकर मेमोरियल पार्क में साहित्य आजतक 2024 के दिलचस्प सेशंस का आनंद उठा सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement