लेखिका अनन्या मुख़र्जी की आज जयंती है. उनका जन्म 21 सितम्बर 1979 में हुआ था. 18 नवम्बर 2018 उनकी मृत्यु कैंसर से बड़ी ही कम उम्र में हो गया था. उस समय वह महज 39 वर्ष की थी. राजकमल प्रकाशन ने उनकी किताब 'ठहरती साँसों के सिरहाने से' प्रकाशित की है. अंग्रेज़ी में यह किताब 'टेल्स फ्रॉम द टेल एंड : माय कैंसर डायरी' स्पिकिंग टाइगर प्रकाशन से पहले ही प्रकाशित हो चुकी है. किताब उनकी डायरी के पन्ने हैं. जो उन्होंने कैंसर जैसी घातक बिमारी से जुझने के दौरान लिखे हैं.
अनन्या मुख़र्जी हारी नहीं उनका शरीर कैंसर जैसी बीमारी से हार गया. जब वह अपनी छोटी सी जिंदगी में सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रही थी. तब वह न ही मायूस थीं न ही वह जिंदगी से हार मानी थीं. वह इस छोटी सी जिंदगी को बड़ी ही जिंदादिली से जी रही थीं. अनन्या मुखर्जी के शब्दों में कहें तो ‘जब मुझे पता चला कि मुझे ब्रैस्ट कैंसर है, मैं विश्वास नहीं कर सकी. इस ख़बर ने मुझे भीतर तक झकझोर दिया. लेकिन, जल्द ही मैंने अपने आत्मविश्वास को समेटकर अपने को मजबूत किया. मैं जानती थी कि सब कुछ ठीक हो जाएगा...’ यह इस पुस्तक में साफ़ झलकता है.
इस किताब के शब्दों में वह अमर हो चुकी हैं. कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ चुकी मशहूर अभिनेत्री मनीषा कोइराला एवं क्रिकेटर युवराज सिंह ने इस पुस्तक को पढ़कर अपनी प्रतिक्रिया में लेखिका के कैंसर से लड़ने के अद्भुत साहस एवं बहादुरी की सराहना की है.
युवराज सिंह कहते हैं, "शरीर के अंदर बीमारी से लड़ना किसी अंधेरी गुफ़ा के भीतर घुसते जाना है, इस विश्वास के साथ कि इसका अंतिम सिरा रौशनी से भरा होगा. काश, मैं अनन्या से मिलकर उन्हें बता सकता कि उन्होंने कितनी खूबसूरती से कैंसर से लड़ाई की कहानी इस किताब में लिखी है." आज अनन्या मुख़र्जी की जयंती पर उनकी पुस्तक 'ठहरती साँसों के सिरहाने से' का यह अंश साहित्य आजतक पर पढ़ेंः
पुस्तक अंश: 'ठहरती साँसों के सिरहाने से'
कैसे सपने देखता है कैंसर का मरीज़? यदि मैं कहूं कि मैं रास्ते में मिलने वाले अपने साथी कैंसर मरीजों के भयानक चेहरे सपने में देखती हूं तो यह नाटकीय बात होगी. मैं सपने में तरह-तरह के नजारे देखने की आदी थी और मुझे कई वर्षों तक लगातार ट्रेन, बस प्लेन छूट जाने के सपने आया करते थे. इनमें जो हो रहा होता था सदा गड़बड़ होता था. मैं एक ट्रेन पर चढ़ने की हड़बड़ी में हूं पर टिकट पर लिखे कोच नम्बर वाला कोच कहीं नहीं है या फिर मैं पसीने में लथपथ प्लेटफॉर्म पर भाग रही हूं और उधर ट्रेन प्लेटफॉर्म से बाहर निकल चुकी है.
मैं कोई करीना कपूर तो थी नहीं, न ही शाहरूख ख़ान जैसे किसी का हाथ प्यार से आगे बढ़ा. यह तो मेरा आत्मविश्वास था. कई बार बेचैनी से छूटते हुए प्लेन का सपना देखती थी, मेरा सूटकेस बन्द ही नहीं होता था. या मेरा दोस्त बाथरूम चला गया है और साथ में मेरा बोर्डिंग पास भी ले गया है और वह वापस नहीं आता. शायद मेरे बोर्डिंग पास को उसने टॉयलेट पेपर की तरह उपयोग लिया होगा और उसे शर्मिन्दगी हो रही हो.
पर वास्तव में ऐसा कुछ भी कभी नहीं हुआ. जब मैं जगी हुई होती हूं तो सदा उन उबाऊ बंगाली यात्रियों जैसी हो जाती हूं जो रात की यात्रा के लिए भरी दोपहरी में स्टेशन या एयरपोर्ट पर पहुंच जाया करते हैं. अपना टिकट बार-बार चेक करते हैं. एक रात पहले कपड़े और सामान को लॉक कर देते हैं. बोर्डिंग पास को ऐसे सीने से लगाए रहते हैं जैसे वह पूर्वजों का खजाना हो. यहां पतिदेव बिन मांगी टिप्पणी करते हैं कि ये लोग 25 डिग्री तापमान वाली गर्मी में भी बन्दर टोपी लगाए ही घूमते हैं.
खैर, आगे बात करते हैं. मेरे कैंसर के इलाज को एक वर्ष हो चुका था, तो मैं फिर यात्राओं के सपने देखने लगी. पर इस बार मुझे करीब-करीब अनजाने से लक्ष्य की ओर जाना होता था, जहां मुझे कालिख भरे पानी से गुजरना होता था. इन सपनों में मुझे अनजाने रास्तों को ढूंढते हुए या उखड़ी और खुदी हुई कीचड़ भरी सड़क पर चलना पड़ता था, जहां मिट्टी ही मिट्टी होती थी.
ऊपर से अक्सर यह भी नहीं पता होता था कि जाना कहां है. ऐसे सपनों से मैं घबराकर उठती तो पर उलझन-सी जरूर होती थी. इसके अलावा इन सपनों में मेरे कुछ प्रियजन भी शामिल होते थे, तो फिर क्या चिन्ता करना. कम से कम मैं तो मस्त हूं और फिर से दर्द से राहत के लिए डॉक्टरों ने मुझे मोर्फिन टेबलेट्स देनी शुरू कर दी. हालांकि इस बारे में लिखित में कोई प्रमाण तो नहीं हैं पर कहते हैं कि नारकोटिक ड्रग्स से अजीब या मायावी से सपने आते हैं.
मुझे सपना आया कि मैं चमचमाते आकाश की पृष्ठभूमि में उठती कई फीट ऊंची गहरे हरे रंग की सिल्क जैसी लहरों को पार कर रही हूं तीस फीट नीचे अंधेरी एस्केलेटर से मंडराते नीचे जा रही हूं और किसी जाने-पहचाने परिजन ने मेरा हाथ पकड़ रखा है. ब्रह्मांड जैसे विस्तृत घास के मैदान में साइकिल चला रही हूं, जहां पीछे से किसी की तेज खुशनुमा आवाज़ आ रही है - क्या तुम्हें सॉनिक आवाजें सुनाई दे रही हैं?
मैं एक चरमराती बस की साइड में लटकी हुई हूं , अंधेरी रात में चमगादड़ की तरह. अजनबी लोगों के बीच किसी अनजाने रास्ते पर, जहां ड्राइवर हमें रास्ते के बीच में उतार देता है, कुछ यात्रियों की आवाज आती हैं, जो अगर तुम इस हरे सागर को पार कर लोगे तो पाकिस्तान पहुंच जाओगे मेरे ख्याल से नरक पहुंच जाओगे. इसी तरह के पागलपन भरे सपने.
पर सारे सपने इतने अंधेरे, इतने पागलपन भरे और इतनी अनजानी जगहों के नहीं होते. अब देखो, उस रात मैंने देखा कि मेरे बॉस मेरे काम के बारे में फीड बैक दे रहे हैं कि मेरे काम की गुणवत्ता और गति दोनों ही तुरन्त बेहतर होनी चाहिए. मैं उठी तो काफ़ी ठीक महसूस कर रही थी. कई अच्छे दूसरे सपनों में मैं प्यारी-सी महफिल में बड़े खुशनुमा, गर्मजोशी से भरे ग्लैमरस लोगों के साथ चांदनी रात में बढ़िया क्वालिटी की व्हिस्की या बीयर पीते हुए रवीन्द्र संगीत गुनगुनाती हुई दिखती हूं. जहां लहराते शब्द, लिबास और लहराते बाल होते हैं. मेरे सपनों में तो मेरे भी बाल होते हैं.
पिछली रात मैंने अपनी एक बड़ी प्यारी, खूबसूरत और खूब पैसे वाली मित्र निकिता को देखा. वह जब भी दिल्ली से जयपुर आती थी, आधा आम्रपाली ज्वेलर्स खरीद लेती थी. मैंने देखा कि हम दोनों साथ- साथ शॉपिंग कर रहे हैं और वह जो भी खरीदती है उसका दूसरा पीस मुझे मिलता जाता है. बस एक गलती हो कि इस सपने का जिक्र मैंने किसी दिन अपने पति से कर दिया. वह बोले कि उन्हें मेरे हरे समुन्दर के पार पाकिस्तान वाले सपने बेहतर लगे. उनके विचार से निकिता को आम्रपाली के अलावा अन्य चीजों के लिए जयपुर आना चाहिए.
***
पुस्तकः ठहरती साँसों के सिरहाने से
लेखकः अनन्या मुखर्जी
विधाः डायरी/ अनुवाद
प्रकाशनः राजकमल प्रकाशन
कीमतः 125/- रुपए पेपरबैक
पृष्ठ संख्याः 90
aajtak.in