अगर बच्‍चा हकलाता हो तो करें ये उपाय...

अक्‍सर ही आपने देखा होगा कि जब छोटे बच्‍चे बोलना शुरू करते हैं तो वह शुरुआती दिनों में थोड़ा तुतलाकर या हकलाकर बोलते हैं लेकिन अगर आपका बच्‍चा बड़ा हो रहा और वह अभी भी हकलाता है तो ऐसे निपटें इस समस्‍या से...

Advertisement
बच्‍चों में तुतलाकर बोलना समस्‍या भी हो सकती है बच्‍चों में तुतलाकर बोलना समस्‍या भी हो सकती है

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्‍ली,
  • 21 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

छोटे बच्‍चे जब तुतलाकर बोलना शुरू करते हैं तो कितना अच्‍छा लगता है लेकिन जैसे-जैसे बच्‍चा बड़ा होने लगता है उसका तुतलाकर बोलना हंसी-मजाक का विषय बन जाता है. अगर आपका बच्‍चा भी थोड़ा तुतलाकर या फिर हकलाकर बोलता है तो इसे आम समस्‍या मानकर इग्‍नोर न करें बलिक इस घरेलू उपाय की मदद से भी आप जल्‍द ही इस परेशानी का समाधान निकाल सकते हैं.

Advertisement

यह समस्या मोटी जीभ, हकलाने वाली की नकल करने और नाड़ियों में किसी प्रकार के दोष होने से हो सकती है. जब हम बोलते वक्त सही से अक्षरों को नहीं बोल पाते हैं, रुक-रुककर बोलते हैं तो यह तुतलाने या हकलाने कहलाता है. डॉक्टरों के अनुसार, अगर कोई बच्चा बोलते वक्त हकलाता है, तो उसके लिए आंवला बहुत ही फायदेमंद हो सकता है. ऐसे बच्चों को कुछ दिनों तक आंवला चबाने के लिए देना चाहिए.

दरअसल आंवला चबाने से जीभ पतली होने में मदद मिलती है और आवाज साफ निकलने लगती है. आंवले से आवाज साफ होती है और हकलाने की समस्या धीरे-धीरे कम होती जाती है. बच्‍चों के हकलाने और तुतलाने पर कच्चे, पके हरे आंवले को उन्‍हें चूसने के लिए दें और आप जल्‍द ही इसका प्रभाव दे सकते हैं.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement