जो लोग पहाड़ों में नहीं रहते उनके लिए सर्दियों के मौसम में पहाड़ों पर जाना किसी सपने से कम नहीं होता. सर्दियों का मौसम शुरू होते ही बहुत से लोगों की पहली पसंद पहाड़ पर जाना होता है. नवंबर का मौसम शुरू हो चुका है. इसके साथ ही, पॉल्यूशन के साथ हल्की -हल्की ठंड ने भी दस्तक दे दी है. तो अगर आप भी इस पॉल्यूशन भरी हवा से कहीं दूर अपनी छुट्टियां बिताने के लिए जाना चाहते हैं तो हम आपको हिमाचल और उत्तराखंड के कुछ खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं. इन हिल स्टेशनों में आपको ठंड के साथ ही नेचुरल ब्यूटी और यहां का कल्चरल चार्म भी देखने को मिलेगा.
कुफरी, हिमाचल प्रदेश- कुफरी शिमला जिले का एक रिसॉर्ट शहर है. अगर आप शिमला की भीड़भाड़ से अलग रहना चाहते हैं तो कुफरी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. हनीमून कपल्स के बीच कुफरी का फेमस है. यहां आपको बेहतरीन ठंड के साथ ही चारों तरफ हरियाली देखने को मिलेगी.
मनाली, हिमाचल प्रदेश- सर्दी की छुट्टियां और बर्फबारी का मजा लेने के लिए मनाली जा सकते हैं. यहां करने के लिए बहुत कुछ है. हिडिंबा देवी मंदिर, मनाली सेंचुरी और माल रोड पर एंजॉय करने का अपना मजा है. यहां जाएं तो बर्फ से ढके रोहतांग पास को देखना न भूलें. बर्फीली ढलान, खूबसूरत चट्टान और साफ नीले आकाश का लुत्फ उठाना है तो मनाली जाने के लिए बैग पैक कर लें. दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए ये जगह इसे किसी जन्नत से कम नहीं हैं.
मसूरी, उत्तराखंड- मसूरी को पहाड़ियों की रानी भी कहा जाता है. मसूरी में घूमने-फिरने के लिए बहुत सी जगहे हैं आप यहां केम्प्टी फॉल्स, कंपनी गार्डन और मॉल रोड भी जा सकते हैं. इसके साथ ही कैमल बैक रोड, लेक मिस्ट और मॉस्सी फॉल्स को देखना न भूलें. सर्दियों के दौरान ये किसी स्वर्ग की तरह सुंदर दिखती है.
पंगोट, उत्तराखंड- आप नैनीताल जाने की बजाय इस बार सर्दियों में पंगोट जा सकते हैं. यह जगह नैनीताल से सिर्फ 45 मिनट की दूरी पर स्थित है. यहां आपको नैनीताल से ज्यादा शांति देखने को मिलेगी. यह जगह अपनी नेचुरल ब्यूटी के साथ ही पक्षियों के लिए भी काफी फेमस है.
अल्मोड़ा, उत्तराखंड- अल्मोड़ा, उत्तराखंड की बेहद की खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां आपको खूबसूरत लैंडस्केप, प्राचीन मंदिर और प्रकृति के खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे.
चोपता, उत्तराखंड- चोपता सदाबहार जंगल से घिरी एक सुंदर घाटी है. यह उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ वाइल्ड लाइफ का एक हिस्सा है. यहां आप जंगल के साथ-साथ बर्फबारी का भी मजा ले सकते हैं. जनवरी के मौसम में यहां इतनी ज्यादा बर्फबारी होती है कि लोगों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है. यहां पहुंचने के लिए आप देवरिया ताल का रास्ता चुन सकते हैं.
aajtak.in