Advertisement

पर्यटन

टीम इंडिया की हार का गम है तो टेंशन दूर करने के लिए घूम आएं ये 5 जगह

सुमित कुमार/aajtak.in
  • 13 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST
  • 1/6

विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार से क्रिकेट फैंस को तगड़ा झटका लगा है. कई फैंस तो अभी भी इस हार के गम में डूबे हुए हैं. अगर आप यूं ही टीम इंडिया की हार का दुख मनाते रहेंगे तो आपका स्वास्थ काफी खराब हो सकता है. ऐसे में बेहतर होगा कि इस सदमे से बाहर निकलने के लिए आप कुछ अच्छी जगहों पर घूम आएं.

  • 2/6

डलहौजी (हिमाचल प्रदेश)-
वर्ल्ड कप की हार से अपना ध्यान हटाना चाहते हैं तो डलहौजी घूमकर आ सकते हैं. यहां की हरियाली देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. घूमने के लिहाज से इससे बेहतर जगह कोई नहीं हो सकती. यह भारत के फेवरेट टूरिस्‍ट स्‍पॉट में से एक है. आप करीब 5000 हजार रुपये में आसानी से डलहौजी घूम सकते हैं.

  • 3/6

माउंट आबू (राजस्‍थान)-
यदि आप दिल्ली-एनसीआर के रहने वाले हैं तो उत्तर भारत में भी घूमने के कई शानदार विकल्प हैं. माउंट आबू राजस्‍थान का इकलौता हिल स्‍टेशन है. माउंट आबू में कई खूबसूरत पहाड़ हैं. यहां का दिलवाड़ा मंदिर काफी प्रसिद्ध है. यहां आने के लिए आपकी जेब पर ज्‍यादा बोझ नहीं पड़ेगा. वर्ल्ड कप की टेंशन से निजात पाने के लिए आप इस जगह पर भ्रमण करने निकल सकते हैं.

Advertisement
  • 4/6

सिक्किम-
पूर्वोत्तर राज्यों की खूबसूरती का डंका पूरी दुनिया में गूंजता है. यहां भी घूमने के लिए कई शानदार जगह हैं. इनमें सिक्किम एक अच्छा विकल्प हो सकता है. दिल्ली से बागडोगरा की सीधी फ्लाइट लेकर कैब से आप सिक्किम की राजधानी गैंगटोक पहुंच सकते हैं.

  • 5/6

ओरछा (मध्‍य प्रदेश)-

झांसी से 16 किमी दूर मध्‍य प्रदेश का ओरछा पहाड़ों से घिरा हुआ है. यहां आपको कई प्रसिद्ध मंदिर भी मिलें. इसके अलावा मानसून के मौसम में यहां आकर आप प्रकृति की सुंदरता का पूरा आनंद ले सकते हैं.

  • 6/6

मसूरी (उत्तराखंड)-
मसूरी एक बहुत ही खूबसूरत नगर है. मसूरी को पर्वतों की रानी के नाम से भी जाना जाता है. यह देहरादून से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. घूमने-फिरने के लिए यह उत्तराखंड की प्रमुख जगहों में से एक है. पर्यटकों को यह जगह बेहद ही मनोहारी लगती है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement