डिस्कवरी चैनल के प्रसिद्ध टीवी शो मैन वर्सेज वाइल्ड के सुपरस्टार बेयर ग्रिल्स ने हाल ही में एक एपिसोड भारत में शूट किया था. इसकी शूटिंग जिम कॉर्बेट में हुई थी. इस एपिसोड के बाद जिम कॉर्बेट काफी ज्यादा चर्चा में आ गया है. अगर आप भी जिम कॉर्बेट जाने का प्लान कर रहे हैं तो जानिए कैसे बजट में आप दिलचस्प राइड्स का मजा लिया जा सकता है.
जंगल सफारी
जिम कॉर्बेट की जंगल सफारी बहुत फेमस है. पर्यटक दूर-दूर से यहां सफारी करने के लिए आते हैं. सफारी के दौरान आपको यहां तमाम जानवर देखने को मिलेंगे.
हाथी की सवारी
जिम कॉर्बेट हाथी की सवारी के लिए भी काफी लोकप्रिय हैं. यहां बिजरानी, खिनानौल, गैराल और झिरना नाम की जगहों पर हाथी की सवारी होती है.
रिवर राफ्टिंग
दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोग अक्सर शिवपुरी या ऋषिकेश जाकर रिवर राफ्टिंग करते हैं, लेकिन आप जिम कॉर्बेट में भी रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां कोसी नदी में राफ्टिंग कराई जाती है.
ट्रैकिंग
अगर आप लंबी चढ़ाई और ट्रैकिंग के शौकीन हैं तो जिम कॉर्बेट काफी अच्छा विकल्प है. मॉर्निंग ट्रैकिंग के लिए यह काफी शानदार जगह है.
फिशिंग
जिम कॉर्बेट में मौजूद राम गंगा और कोसी रिवर में कई ऐसी जगह हैं जहां आप फिशिंग (मछली पकड़ना) का लुत्फ उठा सकते हैं.
रॉक क्लाइंबिंग
ऊंची पहाड़ियों पर चढ़ाई करने का शौकीन रखने वालों के लिए यहां रॉक क्लाइंबिंग की भी सुविधा हैं. जिम कॉर्बेट में कई एजेंसियां बजट में इसकी सुविधाएं दे रही हैं.
माउंटेन बाइक
पहाड़ी इलाकों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर साइकिल चलाने का सपना जिम कॉर्बेट में पूरा हो सकता है. यहां आप किराए पर साइकिल लेकर माउंटेन राइड्स का मजा ले सकते हैं.
कैंपिंग
पहाड़ की चोटियों और नदियों के किनारे बने कैंप में आखिर कौन नहीं रहना चाहेगा. जिम कॉर्बेट में आप बेहद सस्ते में कैंपिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. जहां आपको लंच, डिनर और ब्रेकफास्ट की सुविधा भी मिलेगी.
कॉर्बेट वॉटरफॉल
पहाड़ों के बीच से बहते झरने को करीब से देखने और उसकी बूंदों का एहसास करने के लिए यह एकदम परफेक्ट जगह है. रामनगर से करीब 22-25 किलोमीटर की दूरी पर कॉर्बेट वॉटरफॉल में आप इसका मजा ले सकते हैं.
गर्जिया मंदिर
पर्यटक यहां पहाड़ों के बीच बने गर्जिया मंदिर के दर्शन करने भी आते हैं. गर्जिया दुर्गा माता का मंदिर है, जो काफई ऊंचाई पर बना है. मंदिर तक पहुंचने के लिए सीढ़ीनुमा रास्ता भी बनाया गया है.