Advertisement

पर्यटन

फैमिली संग मेला घूमने का है प्लान? दिल्ली में यहां लगेगा सबड़े बड़ा रावण

सुमित कुमार/aajtak.in
  • 05 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST
  • 1/8

विजय दशमी यानी दशहरा आने में अब थोड़ा ही वक्त बाकी है. स्कूलों की छुट्टियां पड़ चुकी है और पैरेंट्स अपने बच्चों को मेले की रौनक दिखाने ले जा रहे हैं. दिल्ली में ऐसी कई जगह हैं जहां मेले की चमक देखने दूर-दूर से लोग आते हैं. यहां बड़े-बड़े झूलों से लेकर चाट की दुकानें इन मेलों की पहचान बन चुकी हैं. अगर आप भी फैमिली के साथ दिल्ली में मेला देखने का प्लान बना रहे हैं तो नीचे बताई गई 7 जगहों पर जरूर जाएं.

  • 2/8

पंजाबी बाग

पश्चिमी दिल्ली में स्थित पंजाबी बाग में हर साल दशहरे पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है. यह मेला दशहरे से करीब दो सप्ताह पहले ही लग जाता है. राइड्स के लिए यहां आपको कई शानदार झूले मिलेंगे. विजय दशमी के दिन यहां ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है.

  • 3/8

रोहिणी

उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी इलाके में मौजूद स्वर्ण जयंती पार्क के एकदम नजदीक भी विशाल मेले का आयोजन होता है. इस मेले में हर साल कई ऐसे झूले आते हैं जिनका लुत्फ आपने शायद ही पहले कभी उठाया हो. बच्चों के लिए भी यहां हर बार विशेष राइड्स देखने को मिलती हैं.

Advertisement
  • 4/8

रामलीला मैदान (अजमेरी गेट)

दिल्ली का रामलीला मैदान काफी भव्य होता है. दशहरे के दिन यहां हर साल रावण के सबसे बड़े पुतले का दहन किया जाता है. इसके अलावा यहां खाने-पीने के कई बड़े स्टॉल्स भी देखने को मिलते हैं.

  • 5/8

लाल किला मैदान (लाल किला)

दिल्ली के लालकिले के नजदीक भी हर साल दशहरे पर एक बड़ा मेला लगता है. इस मेले में आप सर्कस से लेकर मौत के कुएं जैसे करतबों का लुत्फ उठा सकते हैं. शाम 6 बजे से लेकर रात करीब 11.30 बजे तक यहां लोगों की भीड़ जमा रहती है.

  • 6/8

नेताजी सुभाष प्लेस

पीतमपुरा से सटे नेताजी सुभाष प्लेस के ग्राउंड में हर साल दशहरे का बड़ा मेला लगता है. इस मेले में आप कई रंगारंग कार्यक्रमों का लुत्फ उठा सकते हैं. राइड के शौकीनों को यहां कई दिलचस्प विकल्प मिलेंगे. यहां हर साल रावण के काफी ऊंचे पुतले का दहन किया जाता है.

Advertisement
  • 7/8

जनकपुरी

पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी रामलीला ग्राउंड में भी हर साल दशहरे पर विशाल मेला लगता है. दशहरे के दिन यहां रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन होता है. विजय दशमी से दस दिन पहले ही यहां रामलीला का मंच सज जाता है.

  • 8/8

द्वारका

दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के लोग चाहें तो द्वारका ग्राउंड में मेले और रामलीला का लुत्फ उठा सकते हैं. खाने-पीने के स्टॉल से लेकर आप यहां कई खास राइड्स का मजा ले सकते हैं. खरीदारी के लिए भी यहां कई बड़े स्टॉल्स आपको मिल जाएंगे.

Advertisement
Advertisement