मेकअप मैस्ट्रो नम्रता सोनी ने शेयर किए ब्यूटी सीक्रेट, बताया खूबसूरत बने रहने का राज

बात अगर खूबसूरत त्वचा और मेकअप की करें तो हर महिला चाहती है कि वो हर समय आकर्षित और खूबसूरत बनी रहे. लेकिन क्या आप वाकई जानती हैं कि अच्छे मेकअप की सही परिभाषा क्या है, कैसे बिना मेकअप किए भी के भी आप हर समय कॉन्फिडेंस फील कर सकती हैं. आपके इन सभी सवालों के जवाब है बॉलीवुड की फेमस मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी के पास.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

बात अगर खूबसूरत त्वचा और मेकअप की करें तो हर महिला चाहती है कि वो हर समय आकर्षित और खूबसूरत बनी रहे. लेकिन क्या आप वाकई जानती हैं कि अच्छे मेकअप की सही परिभाषा क्या है, कैसे बिना मेकअप किए भी के भी आप हर समय कॉन्फिडेंस फील कर सकती हैं. आपके इन सभी सवालों के जवाब है बॉलीवुड की फेमस मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी के पास.

Advertisement

दरअसल, बॉलीवुड की फेमस मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी पहली बार दिल्ली में Organic Beauty प्रोडक्ट Indulgeo Essentials की ओर से आयोजित किए गए एक इवेंट में हिस्सा लेने पहुंची हुई थीं. यहां किंग खान और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों को आर्टिटिस्टक मेकअप के जरिए खास पहचान दिलाने वाली नम्रता सोनी ने लोगों को मेकअप के कई गजब के गुर बताए.

इस मास्टर क्लास में हिस्सा लेने के लिए मुंबई, चेन्नई, बंगलुरू और कोलकाता सहित देश के कई हिस्सों से 120 ब्यूटीशियन्स, स्टूडेंट्स और मेकअप आर्टिस्ट्स पहुंचे हुए थे. अपनी इस मास्टर क्लास में नम्रता सोनी ने डेली केयर रूटीन से लेकर बदलते मेकअप ट्रेंड पर भी बात की. उन्होंने बताया कि कैसे कोई महिला बिना किए भी आकर्षक नजर आ सकती है. आइए जानते हैं खुद को मेंटेन रखने के लिए क्या कुछ करती हैं नम्रता सोनी क्या है उनका ब्यूटी सीक्रेट.  

Advertisement

रोजाना ऐसे करें त्वचा की देखभाल-

मेकअप मैस्ट्रो नम्रता सोनी बताती हैं कि त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने के लिए आपके पास एक अच्छी कंपनी का मॉइश्चराइजर, सनस्क्रीन क्रीम और नाइट क्रीम जरूर होनी चाहिए. इसके अलावा खुद को आकर्षित बनाए रखने के लिए आप लिप बाम, काजल पेंसिल, मस्कारा, और एक अच्छी बीबी क्रीम का इस्तेमाल करें. नम्रता का मानना है कि अच्छा दिखने के लिए आपको चेहरे पर खूब सारा मेकअप लगाने की जरूरत नहीं होती. आप इन तीन चीजों की मदद से भी खूबसूरत दिख सकती हैं.   

सनटैन दूर को ऐसे रखें दूर-

त्वचा को धूप और सनटैन से बचाने के लिए नम्रता सोनी एक अच्छी कंपनी की सनस्क्रीन क्रीम, जिसमें SPF 50  हो इस्तेमाल करने की सलाह देती हैं. इसके अलावा सन टैन ठीक करने के लिए वो बेसन और दूध को भी चेहरे पर लगाने की सलाह देती हैं.

क्या वाकई मेकअप लगाने से त्वचा होती है खराब-

मेकअप से जुड़े लोगों के सबसे बड़े भ्रम को दूर करते हुए नम्रता सोनी ने बताया कि चेहरे पर मेकअप लगाने से स्किन खराब नहीं बल्कि धूल मिट्टी से बची रहती है. ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप चेहरे पर मेकअप लगाते हैं तो आपकी स्किन पर मेकअप की एक परत बन जाती है जो उसे धूल मिट्टी और हवा में मौजूद कई तरह के बैक्टीरिया से बचाए रखती है. मेकअप चेहरे के खुले रोमछिद्रों में इन सबका प्रवेश होने से रोकता है. चेहरा साफ करते ही मेकअप के साथ चेहरे पर लगी धूल मिट्टी और बैक्टीरिया भी साफ हो जाते हैं.  

Advertisement

मॉनसून के लेटेस्ट फैशन ट्रेंड कलर-

मेकअप मैस्ट्रो नम्रता सोनी बताती हैं कि इस मौसम में सबसे ज्यादा आंखों को आकर्षक बनाए रखने के लिए आई लेशेज और ग्राफिक लाइनर का इस्तेमाल किया जा रहा है. बात अगर इस मौसम में पसंद किए जाने वाले रंगों की करें तो इस मौसम में पिंक, यैलो, ब्लू और नियोन रंग काफी प्रचलन में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement