हिटलर की हाफ पैंट 3 लाख की, शर्ट की कीमत क्या होगी?

मशहूर तानाशाह एडोल्फ हिटलर के बारे हैरान करने वाली बहुत सी बातें हैं. उसके बॉक्सर शॉर्ट्स की नीलामी होने जा रही है, जिसकी कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे...

Advertisement
Adolf Hitler Adolf Hitler

वंदना भारती

  • न्यूयॉर्क,
  • 11 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

अमेरिका में होने वाली एक नीलामी के दौरान जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर के एक जोड़े बॉक्सर शॉर्ट्स हाफ पैंट के 5,000 डॉलर में बिकने की संभावना है. यानी भारतीय रुपये में इसकी कीमत होगी 3,18,925 रुपये.

अमेरिका के एलेक्जेंडर हिस्टॉरिकल ऑक्शन्स के अनुसार सफेद रंग की धारी वाले शॉर्ट्स आश्चर्यजनक रूप से 19 इंच लंबे हैं, जिसकी कमर की चौड़ाई 39 इंच की है.

Advertisement

इस पर हिटलर के नामाक्षर ए.एच. भी दर्ज है. उसके ये बॉक्सर ऑस्टि्रया के पार्कहोटल ग्राज होटल में रह गए थे, जहां वह वर्ष 1938 में ठहरा था.

Wine या बीयर पीते हैं तो इसे जरूर पढ़ें...

नोटरी वाले पत्र के जरिए बॉक्सर भेजने वाले व्यक्ति ने कहा है कि वह पार्कहोटल ग्राज के पूर्व मालिक के पोते हैं. हिटलर इस होटल में तीन-चार अप्रैल 1938 को ठहरा था.

हिटलर की आत्मकथा मेन केम्फ की हस्ताक्षरित दुर्लभ प्रति को भी नीलामी के लिए रखा जाएगा. इसके अलावा हिटलर के नामाक्षर वाली सफेद कमीज और उसके ग्लोब की नीलामी की जाएगी. इस ऑनलाइन नीलामी की शुरुआत 13 सितंबर को होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement