स्टेरॉयड के नाम पर बिक रहा मीठा जहर, बॉडी बनाने के लिए न लें डाइनाबॉल

सलमान, आमिर और ऋतिक की बॉडी देखने के बाद अब हर दूसरा आदमी फिटनेस लवर हो गया है. ऐसे में जब आप बॉडी बनाने के लिए जिम की तरफ रुख करते हैं तो वहां आपको एक ट्रेनर या गुरुजी मिलते हैं जो आपको वर्कआउट के सही तरीके और डाइट प्लान के बारे में कुछ खास जानकारियां देते हैं.

Advertisement
अगर आप डाइनाबॉल ले रहे हैं या लेने का मन बना चुके हैं तो अभी अपना इरादा बदल लीजिए. अगर आप डाइनाबॉल ले रहे हैं या लेने का मन बना चुके हैं तो अभी अपना इरादा बदल लीजिए.

सुमित कुमार / aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

कई बार गुरुजी की दी हुई जानकारियां आपके लिए कितनी खतरनाक साबित हो सकती हैं क्या कभी आपने इस बारे में सोचा है. आपने अक्सर देखा होगा कि जिम में ट्रेनर जल्दी बॉडी बनाने के लिए स्टेरॉयड लेने की सलाह देता है. वह डंके की चोट पर दावा करता है कि स्टेरॉयड से एक दुबला-पतला शरीर मस्क्युलर बॉडी में तब्दील हो जाएगा.

Advertisement

स्टेरॉयड में डाइनाबॉल को गोलियां भी दी जाती हैं, जिसके खतरे से शायद आप वाकिफ नहीं हैं. अगर आप डाइनाबॉल ले रहे हैं या लेने का मन बना चुके हैं तो अभी अपना इरादा बदल लीजिए, क्योंकि पैसों के लिए ट्रेनर आपको सिर्फ उसके निश्चितकालीन फायदों के बारे में ही बताएगा.

इससे होने वाली समस्याएं इतनी ज्यादा गंभीर होंगी कि बाद में आपको बहुत पछतावा होगा. क्या आप जानते हैं कि इस खतरनाक दवाई को दुनियाभर के कई देशों में बैन किया जा चुका है. आइए आपको बताते हैं बाजार में मुंह मांगी कीमत पर बिकने वाले इस मीठे जहर के दुष्प्रभाव क्या हैं.

स्टेरॉयड से होने वाले नुकसान-

-कम उम्र में आप गंजेपन का शिकार हो सकते हैं.

-वर्कआउट छोड़ने के बाद आप काफी बीमार हो सकते हैं.

-आपके खूबसूरत चेहरों पर दाने निकल सकते हैं.

Advertisement

-वर्कआउट छोड़ने के बाद डाइनाबॉल आपके लिवर पर अटैक करता है, जिसमें आपकी जान तक जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement