‘बच्चों को नौकरानी की सेवा नहीं..’, प्रेमानंद महाराज ने इंडियन पेरेंट्स को दी ये नसीहत

प्रेमानंद महाराज ने बच्चों की परवरिश में माता-पिता के समय और प्यार की अहमियत पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि महंगाई और व्यस्त जीवनशैली के कारण माता-पिता अपने बच्चों से दूर हो रहे हैं, जिससे बच्चे नौकरानियों के ज्यादा करीब महसूस करते हैं.

Advertisement
बच्चों को माता-पिता का प्यार चाहिए (PHOTO: Pixabay/Instagram@bhajanmarg_official) बच्चों को माता-पिता का प्यार चाहिए (PHOTO: Pixabay/Instagram@bhajanmarg_official)

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

महंगाई के जमाने में माता-पिता दोनों ही आज के दौर में नौकरी कर रहे हैं, ताकि वो अपने बच्चे के भविष्य को बेहतर बना सके. मगर उसके भविष्य की चिंता में वो आज से खुद को दूर कर रहे हैं. बिजी लाइफस्टाइल के चलते पेरेंट्स अपने बच्चे को बढ़ता नहीं देख पा रहे हैं और बच्चों को नैनी के हवाले करके ऑफिस चले जाते हैं. इसी वजह से धीरे-धीरे बच्चा माता-पिता से दूर हो जाता है और नैनी की गोद में सुरक्षित महसूस करने लगता है. इस बढ़ते नए ट्रेंड को लेकर आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज ने भी आगाह किया है.

Advertisement

प्रेमानंद महाराज का वायरल वीडियो 

आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है, जिसमें एक पिता अपनी परेशानी बता रहे हैं. वह कहते हैं कि उनकी ढाई साल की बेटी है, लेकिन नई नौकरी और बिजी लाइफ के कारण वे उसे उतना समय नहीं दे पा रहे. इसी वजह से वह लगातार चिंता में रहते हैं. इस सवाल के जवाब में प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि बच्चों को पैसे से ज्यादा माता-पिता का समय और प्यार चाहिए.

बच्चों को क्या चाहिए?

उन्होंने कहा, 'अगर हम किसी के लिए पैसा तो कमा रहे हैं, लेकिन उन्हें समय नहीं दे रहे, तो उस पैसे का क्या फायदा?' महाराज के अनुसार कम कमाना कोई नुकसान नहीं, लेकिन बच्चों को सही मार्गदर्शन, प्रेम और सहारा देना ज्यादा जरूरी है. यह समस्या आज ज्यादातर परिवारों में देखने को मिलती है. बच्चों को मां का प्यार चाहिए, नौकरानी की सेवा नहीं.

Advertisement

बच्चों को समय दें माता-पिता

उनका कहना था कि माता-पिता की देखभाल को किसी भी कीमत पर बाहर से नहीं लाया जा सकता. हालांकि उन्होंने यह भी माना कि नौकरी छोड़ना समाधान नहीं, बल्कि बच्चों की परवरिश के लिए जागरुक होकर समय निकालना जरूरी है.

प्रेमानंद महाराज की चेतावनी

प्रेमानंद महाराज ने सभी माता-पिता को चेतावनी देते हुए कहा, 'अगर आज आप बच्चों को प्यार नहीं देंगे, तो कल वे भी आपको वैसा ही लौटाएंगे. उम्र बढ़ने पर जब आप उनसे प्यार की उम्मीद करेंगे, वह समय पर नहीं मिलेगा.जिंदगी में पैसा जरूरी है, लेकिन वो सबकुछ नहीं.'

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज की इस बात के बाद एक अलग ही बहस छिड़ गई है और लोग इस पर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोगों ने महाराज की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि दोनों माता-पिता की जिम्मेदारी समान है और अगर बच्चे के साथ दोस्त जैसा रिश्ता बनाया जाए, तो वे सबकुछ शेयर करते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'गुरुजी ने बताकर समझाया कि असली पैरेंटिंग क्या होती है, आजकल लोग कहते हैं कि बच्चे बिगड़ रहे हैं, लेकिन कारण खुद हम हैं, हम समय नहीं दे रहे.' 

प्रेमानंद महाराज की यह सलाह आज के समय की बड़ी सच्चाई को सामने लाती है. बढ़ती महंगाई, व्यस्त नौकरी और घरेलू मदद पर बढ़ती निर्भरता के बीच यह मैसेज याद दिलाता है कि बच्चों की परवरिश में सबसे जरूरी चीज माता-पिता का समय, प्यार और मौजूदगी है. 

Advertisement

एक्टर ने दी अपनी राय 

टीवी एक्टर सुधांशु पांडे ने भी एक पॉडकास्ट में इस बारे में बात में अपनी राय देते हुए कहा था कि 'अगर बिल्डिंग में 100 बच्चे हैं, तो 95 बच्चों को मैं नौकरानियों के साथ देखता हूं. बच्चे उनसे लिपटते हैं, डर लगने पर उन्हीं के पास जाते हैं और यह देखकर बहुत दुख होता है. पेरेंट्स को यह एहसास भी नहीं होता है कि वे क्या खो रहे हैं. वो लोग काम के स्ट्रेस के पीछे अपने बच्चे को खुद से दूर कर रहे हैं और जिसकी वजह से बच्चे प्यार और अपनेपन के लिए नौकरानियों पर निर्भर हो गए हैं. ' 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement