शादी के दो महीने बाद ही 18 साल की बीवी से हुआ तलाक? पाकिस्तानी सांसद ने बताया सच

पाकिस्तान के सांसद और मशहूर टीवी होस्ट आमिर लियाकत हुसैन को लेकर ऐसी अफवाहें सामने आई कि वो हाल ही में हुई अपनी शादी से अलग हो गए हैं. उन्होंने 18 साल की दानिया सिद्दीकी से फरवरी में शादी की थी. हालांकि, आमिर ने अब ये स्पष्ट कर दिया है कि वो दानिया के साथ हैं.

Advertisement
आमिर लियाकत ने फरवरी में दानिया शाह से शादी की थी (Photo- iamaamirliaquat/Instagram) आमिर लियाकत ने फरवरी में दानिया शाह से शादी की थी (Photo- iamaamirliaquat/Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST
  • पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत के शादी के थे चर्चे
  • अब तलाक की खबरों ने बटोरी सुर्खियां
  • सामने आकर बताई क्या है सच्चाई

पाकिस्तान के सांसद और इमरान खान की पार्टी पीटीआई के पूर्व नेता 49 वर्षीय आमिर लियाकत हुसैन ने जब इसी साल फरवरी में 18 साल की सैयदा दानिया शाह से शादी की, तब वो कई दिनों तक सुर्खियों में बने रहे थे. अब एक बार फिर पाकिस्तान के ये नेता और मशहूर टीवी होस्ट सुर्खियों में हैं. दरअसल, ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि शादी के दो महीनों के बाद ही कपल ने तलाक ले लिया है. कपल ने अब सामने आकर इन खबरों की सच्चाई बताई है.

Advertisement

आमिर ने अपनी पुरानी पार्टी पीटीआई पर आरोप लगाया है कि पार्टी और उसके 'किराए के लोग' ये अफवाह फैला रहे हैं कि उन्होंने दानिया से तलाक ले लिया है. आमिर ने दानिया से तलाक की खबरों का खंडन करते हुए पीटीआई को धमकी दी है. 

उन्होंने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'पीटीआई और उसके भाड़े के लोग अफवाह फैला रहे हैं कि मैंने दानिया से नाता तोड़ लिया है. मैं इन सभी अफवाहों का खंडन करता हूं. हम (आमिर-दानिया) एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं.'

धमकी भरे अंदाज में उन्होंने आगे लिखा, 'मैंने पीटीआई और उनके किराए के गुंडों को चेतावनी दी है. मेरे घर में घुसने की कोशिश मत करना नहीं तो कुछ नहीं बचेगा.'

आमिर-दानिया के तलाक की अफवाहों पर कई पत्रकारों और सोशल मीडिया पेज ने खबरें लगाई थी कि दोनों ने तलाक ले लिया है, जिसे लेकर आमिर ने उन्हें धमकी दी है. आमिर ने कहा है कि वो पाकिस्तान की सर्वोच्च खुफिया एजेंसी (Federal Investigation Agency) के संपर्क में हैं और तलाक की फर्जी खबरें फैलाने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा. 

Advertisement

दानिया शाह ने भी इंस्टाग्राम के जरिए तलाक की खबरों को अफवाह बताया है. दानिया ने पोस्ट में लिखा, 'अफवाह तो बस अफवाह हैं. हम किसी को झूठी खबर नहीं फैलाने देंगे. आमिर दानिया के हैं और दानिया आमिर की है.' दानिया ने पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो कह रही हैं, 'मैं दानिया आमिर हूं और हम दोनों एक हैं. हम दोनों अलग नहीं हैं. अफवाह फैलाना बंद करें.'

आमिर की बात करें तो, इसी साल अप्रैल की शुरुआत में उन्होंने पीटीआई से किनारा कर लिया था. पार्टी का साथ छोड़ते हुए उन्होंने इमरान खान के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को जायज ठहराया था.

वहीं, दानिया से उनकी शादी की बात करें तो, ये उनकी तीसरी शादी है. इंस्टाग्राम के जरिए ही उन्होंने फरवरी में ये बताया था कि उन्होंने 18 साल की दानिया शाह से तीसरी शादी कर ली है. उसी दिन आमिर की दूसरी पत्नी टूबा आमिर ने घोषणा की थी कि उन्होंने आमिर से तलाक ले लिया है. टूबा ने बताया कि वो आमिर से पिछले 14 महीनों से अलग रह रही हैं और दोनों के रिश्ते में कोई सुधार होने की उम्मीद नहीं है, इसलिए उन्होंने आमिर को तलाक दे दिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement