Advertisement

लाइफस्टाइल

PHOTOS: टॉपलेस हुई नागार्जुन की ये हीरोइन, लोग हुए दीवाने...

aajtak.in
  • 24 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST
  • 1/8

सीरत कपूर तेलुगु फिल्‍म अभिनेत्री हैं. जल्‍द ही उनकी नागार्जुन के साथ राजू गारी गधि 2 आने वाली है.

  • 2/8

सीरत ने हाल ही में एक न्‍यूड फोटोशूट कराया है, जिसकी कुछ तस्‍वीरें उन्‍होंने सोशल साइट इंस्‍टाग्राम पर शेयर की हैं.

  • 3/8

सीरत की इन फोटोज को देखकर लोग उनके दीवाने हुए जा रहे हैं. उनके फॉलोअर्स की संख्‍या में भी काफी इजाफा हुआ है.

Advertisement
  • 4/8

3 अप्रैल 1993 को सीरत का जन्‍म केन्‍या में हुआ था. सीरत की पढ़ाई मुंबई में हुई है.

  • 5/8

सीरत कपूर ने 2014 में तेलुगु फिल्‍म रन राजा रन से इंडस्‍ट्री में कदम रखा था.

  • 6/8

सीरत कपूर ने रणबीर कपूर की फिल्‍म 'रॉकस्‍टार' में बतौर असिसटेंट कोरियोग्राफर काम किया है.

Advertisement
  • 7/8

सीरत को राजू गारी गधि 2 से काफी उम्‍मीदे हैं. उन्‍हें लगता है कि इस फिल्‍म के बाद उनके पास बड़ी संख्‍या में ऑफर्स आने लगेंगे.

  • 8/8

अभिनेत्री होने के अलावा सीरत काफी अच्‍छी डांसर भी हैं. वे प्रशिक्षित भारतीय क्‍लासिकल गायिका भी हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement