रोम की वेटिकन सिटी में 27 दिसंबर को पोप फ्रांसिस के लिए सर्कस का आयोजन किया गया. पूरा कार्यक्रम पोप पॉल VI हॉल में हुआ. पोप फ्रांसिस सर्कस के कलाकारों और एक्रोबेट्स के बेहतरीन करतब का लुत्फ उठाते नजर आए. सोशल मीडिया में सर्कस के दौरान की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
(फोटो: केथोलिक सैट)
करतब दिखाने वाले कई लोग पोलर बियर की पोशाक में थे. कलाकारों ने पोप की वीकली ऑडियंस के लिए हैरतअंगेज परफॉर्मेंस दी.
(फोटो: केथोलिक सैट)
गोल्डन सर्कस के लोगों के कमाल के करतब देखकर वहां मौजूद दर्शकों के साथ पोप भी हैरान रह गए.
(फोटो: एपी)
बता दें कि, पोप फ्रांसिस दुनिया के सबसे छोटे देश वेटिकन सिटी के राष्ट्राध्यक्ष होने के साथ केथोलिक ईसाईयों के सबसे बड़े धर्म गुरु भी हैं. पोप लैटिन अमेरिका से ताल्लुक रखते हैं.
(फोटो: केथोलिक न्यूज सर्विस)
यहां सर्कस में परफॉर्म करने वाले एक्रोबेट्स और नए शादीशुदा जोड़ों ने पोप फ्रांसिस का हाथ चूमकर उनका स्वागत किया.
(फोटो: एपी)
यहां पोप ने अपनी स्पीच में कहा, ' क्रिसमस के मौके पर तोहफे लेना- देना जीसस को तोहफे देने के बराबर है. साथ ही ये जीसस को दूसरों के साथ शेयर करने की भावना को भी दर्शाता है.'
(फोटो: केथोलिक न्यूज सर्विस)
पोप ने यह भी कहा, हमारे समय में क्रिसमस पर्व को मनाने के तरीके में कुछ विकृतियां दिखाई दे रही हैं. क्रिसमस के त्योहार से जीसस के जन्म का संदर्भ खत्म होता जा रहा है.
(फोटो: एपी)
इस तस्वीर में पोलर बियर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
(फोटो: केथोलिक न्यूज सर्विस)
सर्कस में पोलर बियर की पोशाक में एक्रोबैट्स परफॉर्म करते हुए.
(फोटो: केथोलिक न्यूज सर्विस)
पोप हर रविवार को वेटिकन पहुंचकर दुनिया भर के श्रद्धालुओं को संबोधित करते हैं और उन्हें आशीर्वाद देते हैं.
(फोटो: केथोलिक न्यूज सर्विस)