Advertisement

लाइफस्टाइल

ट्रेंड में है प्रिंटेड जैकेट, विराट-आर्यन की तरह प्लेन कुर्ते पर करें ट्राई

aajtak.in/aajtak.in
  • 26 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST
  • 1/11

दिवाली के दिन कुछ खास दिखने की चाह भला किसे नहीं होती. हालांकि दूसरे कामों में फंसे रहने की वजह हम अपने लिए अच्छी सी आउटफिट तक नहीं सिलेक्ट कर पाते. अगर आप भी अब तक अपनी स्पेशल ड्रेस डिसाइड नहीं कर पाएं हैं तो घबराएं नहीं. फैशन स्ट्रीट में इन दिनों कुर्ता जैकेट काफी ट्रेंड में है. किसी भी तरह के कुर्ते के साथ आप प्रिटेंड जैकेट पहनिए. यकीन मानिए इस त्योहार पर आप अलग ही लुक में नजर आएं है.

  • 2/11

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस तस्वीर में व्हाइट कुर्ते को स्काई ब्लू प्रिटेंड जैकेट के साथ टीमअप किया हुआ है. इस तरह की कुर्ता जैकेट काफी ट्रेंड में है.

  • 3/11

आप चाहें तो प्लेन कुर्ता जैकेट भी ट्राई कर सकते हैं, लेकिन उसे पहले अपनी आउटफिट के साथ मैच जरूर कर लें.

Advertisement
  • 4/11

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की तरह आप भी येलो कलर के प्लेन कुर्ते पर प्रिंटेड जैकेट पहन सकते हैं. इस रंग के कुर्ते लड़कों पर काफी फबते हैं.

  • 5/11

बाजार में अलग-अलग तरह के प्रिंट में आने वाले ये जैकेट इन दिनों काफी ट्रेंड में है. इसमें आपको कई तरह के डिजाइन भी मिल जाएंगे.

  • 6/11

इस तरह की जैकेट दिवाली पर आपके लुक को चार चांद लगाने के लिए काफी है.

Advertisement
  • 7/11

प्रिंटेड जैकेट की सबसे खास बात ये होती है कि इसमें आप एक नहीं बल्कि कई तरह के कुर्तों के साथ टीमअप कर सकते हैं. इससे आपको हर बार एक नया लुक मिलता है.

  • 8/11

व्हाइट कुर्ते का साथ अगर जयपुरिया प्रिंट से मिलती ऐसी जैकेट कैरी की जाए तो यकीन मानिए आपके लुक को टक्कर देना मुश्किल होगा.

  • 9/11

इस तरह की कुर्ता जैकेट महिलाओं के लिए भी बाजार में उपलब्ध हैं.  500 रुपये से शुरू होने वाली ये जैकेट ऑनलाइन बाजार में भी उपलब्ध हैं.

Advertisement
  • 10/11

नियोन कलर भी इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है. इस कलर की जैकेट को आप व्हाइट कुर्ते के साथ टीमअप कर सकते हैं.

  • 11/11

आप चाहें तो थोड़ी स्टाइलिश प्लेन जैकेट भी ले सकते हैं. फेस्टिवल पर कुर्ता और जैकेट आपको बेहद खास लुक देगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement