ब्रिटेन में एक महिला की जीभ को डॉक्टरों ने लगभग पूरी तरह काटकर निकाल दिया और उसे बताया गया कि वो दोबारा कभी बोल नहीं पाएगी. महिला को चौथे स्टेज का मुंह और गर्दन का कैंसर था जिस कारण उसकी जीभ को काटना पड़ा. महिला ने हालांकि, डॉक्टरों को गलत साबित कर दिया और उसे दोबारा बोलता देख डॉक्टर भी हैरान हैं.
37 साल की जेम्मा वीक्स ने द मेट्रो से बात करते हुए बताया कि उनकी जीभ के किनारे पर एक छोटा सा सफेद धब्बा पिछले छह सालों से था और उन्हें इससे परेशानी हो रही थी. लेकिन इस साल फरवरी के महीने में उनकी जीभ पर एक बड़ा छेद हो गया. उनकी जीभ में इतना दर्द होता था कि वो खा भी नहीं सकती थीं.
चौथे स्टेज का कैंसर!
जब वो इलाज के लिए डॉक्टर के पास गईं तब बताया गया कि उन्हें चौथे चरण का मुंह और गर्दन का कैंसर है. कैंसर को हटाने के लिए उनकी सर्जरी की गई और जीभ का 90% हिस्सा काटकर निकाल दिया गया. डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि वो दोबारा कभी बोल नहीं पाएंगी.
जीभ की सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने जेम्मा के हाथ के टिश्यू ग्राफ्ट का इस्तेमाल कर उनकी जीभ को फिर से बना दिया. फिर भी डॉक्टरों का कहना था कि वो कभी बोल नहीं पाएगी.
जेम्मा ने डॉक्टरों की भविष्यवाणी को खारिज कर दिया और सर्जरी के कुछ दिनों बाद जब वो अपने मंगेतर और बेटी से मिलने आईं तो उन्हें 'हैलो' कहने में कामयाब रहीं.
जेम्मा ने बताया, 'ऑपरेशन के बाद, मैं बिल्कुल भी बात नहीं कर पा रही थी और डॉक्टरों ने सोचा कि अब मैं कभी दोबारा नहीं बोल पाऊंगी. लेकिन सर्जरी के कुछ दिन बाद जब मेरे मंगेतर और बेटी मुझसे मिलने आए तो मेरे मुंह से पहला शब्द निकला- हैलो. हालांकि, मेरी आवाज में सफाई नहीं थी, लगा ही नहीं कि मैं बोल रही हूं. लेकिन अब सुधार आ रहा है, मैं इस पर काम कर रही हूं और अब लोग मेरी बातों को समझने लगे हैं.'
aajtak.in