What to Eat Before and After Yoga: योग करने के पहले और बाद में क्या खाना चाहिए? न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया

international yoga day 2024: योग करने के पहले और बाद में क्या खाना चाहिए, इस बारे में एक्सपर्ट का क्या कहना है यह जानना काफी जरूरी है ताकि आपको अधिक फायदे मिल पाएं.

Advertisement
What to Eat Before and After Yoga: What to Eat Before and After Yoga:

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:43 AM IST

What to Eat Before and After Yoga: योग से कोई भी अपने मन और शरीर को संतुलित करना सीख सकता है और इससे उसे आंतरिक शांति और स्थिरता भी मिलती है. कई लोग ऐसे हैं जो लोग रोजाना योग करते हैं तो कुछ कभी-कभार. लोग अक्सर योग को एक एक्टिविटी की तरह मानते हैं और योग के पहले और बाद में क्या खाना चाहिए, इस ओर अधिक ध्यान नहीं देते. लेकिन कई योगाचार्यों का कहना है कि योग के पहले और बाद में क्या खाएं, इस बारे में अगर किसी को जानकारी होगी तो वह अधिक अच्छे से परफॉर्म कर पाएगा और उसे अधिक फायदे मिलेंगे.

Advertisement

रजिस्टर्ड डाइट एक्सपर्ट, योगा टीचर और नॉरिश योर नमस्ते: हाउ न्यूट्रिशन एंड योगा कैन सपोर्ट डाइजेशन, इम्युनिटी, एनर्जी एंड रिलैक्सेशन बुक की राइटर कारा लिडॉन कहती हैं, 'योग प्रैक्टिस की सबसे अच्छी बात यह है कि यह हमें अपने शरीर से जुड़ने में मदद करता है. योग कक्षा से पहले और बाद में अपने शरीर की बात सुनने का अभ्यास करें ताकि यह तय किया जा सके कि कब और क्या खाना है. आपके शरीर को किस चीज की जरूरत है, वह खुद इस बात के बारे में बताया है, बस जरूरत है आपको उसे सुनने की.'

तो आइए अब जान लीजिए कि योग प्रैक्टिस से पहले और बाद में क्या खा सकते हैं.

योग के पहले खाएं ये चीजें

सिंपल कार्बोहाइड्रेटलिडॉन कहती हैं, 'ताकत और एनर्जी बनाए रखने के लिए प्रोटीन, फैट या फाइबर की थोड़ी मात्रा के साथ सिंपल कार्बोहाइड्रेट खा सकते हैं. योग से कुछ देर पहले पीनट बटर के साथ केला या सेब ले सकते हैं, अवोकाडो टोस्ट भी खा सकते हैं.

Advertisement

एनर्जी वाले स्नैक्ससैन फ्रांसिस्को की सर्टिफाइड डाइटीशियन और योग टीचर लॉरेन फाउलर कहती हैं, 'योग से पहले फ्रूट्स, अखरोट बटर, स्मूदी , अवोकाडो के साथ टोस्ट खा सकते हैं जो एनर्जी भी देता है.

जल्दी पचने वाली चीजें खाएं: सर्टिफाइड डाइटीशियन और योग टीचर कैट ब्राउन कहती हैं, 'योग से पहले, ऐसी चीजें खाएं जो आसानी से पच सकें और आपको एनर्जी भी दें. जैसे कि साबुत अनाज कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और फैट का कॉम्बिनेशन.'

योग के बाद खाएं ये चीजें

योग के बाद ऐसी मील लें जिससे एनर्जी मिले. इसलिए कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन वाली डाइट लें जो 3 और 1 अनुपात में हो. इससे मसल्स टिश्यूज की मरम्मत होगी और एनर्जी भी मिलेगी. 

लिडन कहती हैं, योग के बाद उनके कुछ पसंदीदा नाश्ते में फल, ड्राईफ्रूट्स, ग्रेनोला, ग्रीक योगर्, टोफू, फलियां, क्विनोआ, ब्लूबेरी, केला, पुदीना, ग्रीक योगर्ट खा सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement