अमेरिकी राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले पूर्व विदेश मंत्री और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता हेनरी किसिंजर ने 100 साल की उम्र में कुछ दिनों पहले अंतिम सांस ली. उनका निधन अमेरिकी राजनीति में एक युग के अंत जैसा है. सबसे खास बात है कि 100 साल के हेनरी किसिंजर अपनी मौत से कुछ समय पहले तक भी एक्टिव थे. उनका शरीर बेशक बूढ़ा हो गया था लेकिन वह अंदर से खुद को हमेशा मजबूत रखते हुए खुद को समाज में सक्रिय रखते थे.
हेनरी किसिंजर के बेटे डेविड ने कुछ समय पहले अपने पिता की लंबी उम्र का सीक्रेट बताया था. डेविड ने अंग्रेजी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट के लिए लिखे एक आर्टिकल में यह खुलासा किया था.
डेविड के अनुसार, उनके पिता हेनरी किसिंजर की लंबी का उम्र का राज उनकी दिमागी शक्ति और अथक बौद्धिक उत्तेजना थी. डेविड के अनुसार, हेनरी में अतृप्त जिज्ञासा थी, जिस वजह से वह हमेशा समाज से जुड़े रहे.
डेविड ने आगे बताया कि उनके पिता हेनरी किसिंजर अंदर से इतने मजबूत थे कि इतनी उम्र होने के बावजूद कोविड जैसी महामारी भी उन्हें काम करने से नहीं रोक पाई. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान भी दो किताबें लिख दीं. कोविड के बाद भी वह जगह-जगह यात्रा करते रहे और लोगों से मिलते रहे.
डेविड ने लिखा था कि उनके पिता देशभक्ति और वफादारी जैसी अवधारणाओं में गहराई से विश्वास करते थे. उनका सेंस ऑफ मिशन भी उनकी लंबी उम्र का एक राज है. डेविड ने आगे कहा कि उन्हें आज हो रहे सार्वजनिक विमर्श में घटियापन और कूटनीति की कला के पतन को देखकर दुख होता पहुंचता है.
कभी काम से नहीं रुकने की वजह जीते रहे हेनरी
हेनरी के बेटे डेविड की तरह कई अन्य लोग भी उनकी लंबी उम्र के पीछे की चीजों का जिक्र कर चुके हैं. गूगल के पूर्व सीईओ एरिक ने साल 2022 में किसिंजर के साथ एक किताब लिखी थी. उन्होंने किसिंजर के साथ काम किया तो उन्होंने बहुत कुछ सकारात्मक महसूस किया. गूगल के पूर्व सीईओ ने हेनरी को लेकर कहा था कि अमेरिकी पूर्व विदेश मंत्री कभी काम करना नहीं छोड़ते हैं, और यही वजह है जो उन्हें जिंदा रखती है.
गूगल के पूर्व सीईओ ने कहा था कि वह किसी 40 साल के आदमी से ज्यादा मेहनत करते हैं. वह सुबह ही उठ जाते हैं और फिर पूरे दिन काम करते हैं. फिर शाम में वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ डिनर करते हैं और फिर रात में भी काम करते हैं. गूगल के सीईओ ने आगे कहा था कि वह अब इस बात को मान गए हैं कि हेनरी किसिंजर की लंबी उम्र का राज उनका हमेशा काम करते रहना है.
aajtak.in