Parineeti Chopra Fashion: परिणीति चोपड़ा का क्लासी समर लुक, वाइट रोम्पर में बिखेरा जलवा

Parineeti Chopra Fashion: परिणीति का यह समर वाइट लुक स्टाइलिश और कम्फर्टेबल दोनों ही है. अगर आप भी इस गर्मी में कुछ क्लासी और एलिगेंट पहनने की सोच रही हैं, तो उनका यह लुक जरूर इंस्पिरेशन दे सकता है.

Advertisement
वाइट रोम्पर में परिणीति चोपड़ा का क्लासी लुक वाइट रोम्पर में परिणीति चोपड़ा का क्लासी लुक

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. हर बार वह अपने यूनिक स्टाइल से फैन्स का दिल जीत लेती हैं. गर्मियों की शुरुआत होते ही बॉलीवुड दीवाज नए-नए फैशन ट्रेंड्स सेट करने लगती हैं और इस बार परिणीति का वाइट लुक सुर्खियों में छा गया.  

वाइट रोम्पर में क्लासी और एलीगेंट लुक

Advertisement

हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने एक खूबसूरत वाइट रोम्पर सेट पहना, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी. प्लंजिंग नेकलाइन, गोल्डन बटन्स और टाइ-नॉट डिटेलिंग उनके इस लुक को और स्टाइलिश बना रही थी. हल्के कपड़े का यह आउटफिट गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस है. इस क्लासी लुक में परिणीति पूरी तरह बॉस लेडी वाइब्स देती नजर आईं.  

बेसिक एक्सेसरीज और सटल मेकअप ने बढ़ाई ग्लैमरस अदा  

परिणीति ने इस लुक के साथ सटल मेकअप चुना, जो उनके नैचुरल ब्यूटी को निखार रहा था. ब्लश्ड चीक्स, हाईलाइटर, कोह्ल-रिम्ड आइज और लाइट लिप्स उनके मेकअप को परफेक्ट फिनिश दे रहे थे. उन्होंने बालों को मिडिल पार्टिंग में खुला छोड़ा, जिससे उनका लुक और भी ग्लैमरस लग रहा था.  

परिणीति का यह समर वाइट लुक स्टाइलिश और कम्फर्टेबल दोनों ही है. अगर आप भी इस गर्मी में कुछ क्लासी और एलिगेंट पहनने की सोच रही हैं, तो उनका यह लुक जरूर इंस्पिरेशन दे सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement