Ney Year 2026: नया साल 2026 आने में अब कुछ घंटों का ही वक्त बचा है. जैसे-जैसे घड़ी की सुइयां 12 की ओर बढ़ रही हैं, हर दिल में एक नई उम्मीद और उत्साह की लहर दौड़ रही है. पूरी दुनिया का हर इंसान आज के मन में यही होगा कि आने वाला यह साल न केवल कैलेंडर की तारीखें बदले बल्कि जीवन में अच्छी सेहत, कामयाबी, निरंतर तरक्की और असीम खुशियां लेकर आए.
फिटनेस और वजन घटाने के लिए 5 आसान टिप्स
अगर आपने भी उन लाखों लोगों की तरह नए साल में अपनी सेहत का ख्याल रखने और वजन घटाने का रिजोल्यूशन (संकल्प) लिया है तो ये खबर आपके लिए ही है. इस खबर में हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताएंगे जो आपके रिजोल्यूशन को पूरा करने में साल भर आपकी मदद करेंगी.
छोटे और साफ लक्ष्य रखें (Realistic Goals)
पहले ही दिन 10 किलो वजन घटाने का लक्ष्य न रखें. शुरुआत छोटे बदलावों से करें, जैसे 'मैं रोज 20-30 मिनट टहलूंगा/टहलूंगी. छोटे लक्ष्यों को पूरा करना आसान होत है जिससे आत्मविश्वास भी बढ़ता है.
पानी को अपना दोस्त बनाएं
अक्सर हमें भूख नहीं, प्यास लगी होती है. दिन भर में कम से कम 3-4 लीटर पानी पिएं. खाने से आधा घंटा पहले पानी पीने से आप ज्यादा खाने से बच जाते हैं.
प्रोटीन बढ़ाएं और चीनी घटाएं
अपनी डाइट में दालें, पनीर, अंडा या सोयाबीन जैसी प्रोटीन वाली चीजें शामिल करें. साथ ही, मीठी चीजों और कोल्ड ड्रिंक से दूरी बना लें. चीनी वजन बढ़ाने का सबसे बड़ा कारण है.
पूरी नींद और तनाव कम
वजन घटाने का मतलब सिर्फ जिम जाना नहीं है. अगर आप 7-8 घंटे की नींद नहीं लेंगे, तो शरीर का मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाएगा. तनाव कम करने के लिए योग या मेडिटेशन का सहारा लें.
घर का खाना और पोर्शन कंट्रोल
बाहर के जंक फूड की जगह घर का बना खाना खाएं. आप जो भी खा रहे हैं, उसकी मात्रा (Portion) पर ध्यान दें. छोटी प्लेट का इस्तेमाल करना एक बेहतरीन साइकोलॉजिकल ट्रिक है.
फिटनेस कोई एक दिन का काम नहीं बल्कि एक जीवनशैली है. इसलिए खुद पर दबाव न डालें क्योंकि इससे आपको लंबे समय में फायदा नहीं होगा. बस हर दिन थोड़ा बेहतर करने की कोशिश करें और आप धीरे-धीरे अपने फिटनेस गोल्स को पूरा कर लेंगे.
aajtak.in