Malaika Arora Fashion: रेड साड़ी में मलाइका का स्टनिंग अंदाज, हैवी नेकलेस ने बढ़ाया चार्म

Malaika Arora Fashion: मलाइका अरोड़ा का यह अंदाज एक बार फिर साबित करता है कि वह न सिर्फ वेस्टर्न आउटफिट्स में बल्कि ट्रेडिशनल लुक में भी अपने स्टाइल स्टेटमेंट को बरकरार रखना जानती हैं.

Advertisement
Malaika Arora Fashion Malaika Arora Fashion

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

बॉलीवुड की स्टाइल आइकन मलाइका अरोड़ा अपने यूनिक फैशन सेंस और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं. फैशन डीवा मलाइका न सिर्फ अपने बोल्ड और एलिगेंट लुक्स से फैंस को इंप्रेस करती हैं, बल्कि अपने फिटनेस और ग्रेसफुल अपीयरेंस के लिए भी चर्चाओं में बनी रहती हैं. जहां भी वह जाती हैं, अपने सिजलिंग लुक से लोगों का ध्यान आकर्षित कर लेती हैं. मलाइका को यह बखूबी आता है कि कैसे वे वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल लुक्स में अपने चाहने वालों का दिल जीत सकती हैं.

Advertisement

रेड साड़ी में मलाइका का स्टनिंग लुक

हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह रेड साड़ी में नजर आ रही हैं. रेड कलर की साड़ी में मलाइका का यह लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है. उन्होंने इसके साथ रेड कलर का मैचिंग ब्लाउज पहना है. उनकी यह साड़ी न सिर्फ उन्हें ट्रेडिशनल लुक दे रही है, बल्कि इसमें उनका ग्रेस और एलिगेंस भी बखूबी झलक रहा है.

इस ऑउटफिट में मलाइका के कर्व्स भी बेहतरीन तरीके से हाईलाइट हो रहे हैं. एक्ट्रेस ने फ्री पल्लू के साथ साड़ी को स्टाइल किया है, जिससे वह और भी ज्यादा सुंदर लगीं. फोटोशूट के दौरान उन्होंने अपने अंदाज से कई ग्लैमरस पोज दिए, जो उनके फैशन सेंस को और भी खास बना रहे हैं.

Advertisement

हैवी नेकलेस ने बढ़ाया चार्म

अपने ऑल-रेड लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए मलाइका ने हैवी गोल्ड नेकलेस कैरी किया, जो उनके ट्रेडिशनल लुक को पूरी तरह से कंप्लीट कर रहा है. इसके साथ उन्होंने चंकी गोल्डन बैंगल्स भी पहनी हैं, जिससे उनका लुक और भी निखरकर आ रहा है.

मेकअप की बात करें तो मलाइका ने अपने लुक को बेहद सॉफ्ट और क्लासी रखा है. उन्होंने स्मोकी आईज और न्यूड लिपस्टिक का इस्तेमाल किया है, जिससे उनका लुक बेहद एलिगेंट लग रहा है. इसके अलावा, उन्होंने अपने बालों को स्ट्रेट रखते हुए उन्हें खुला छोड़ा है..

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement