International women's day 2025: अपनी लाइफ की खास महिला को ऐसे दें सरप्राइज, यादगार बन जाएगा दिन

अगर आप भी इस महिला दिवस पर अपने घर की मांओं, बहनों या अपनी पत्नी के लिए कुछ स्पेशल करने का सोच रहे हैं तो यहां हम आपकी मदद कर सकते हैं. आप इस दिन कुछ खास तरह से अपने जीवन की अविश्वसनीय महिलाओं का सम्मान और उनकी सराहना कर सकते हैं.

Advertisement
PC: Getty PC: Getty

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

आज पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन का मकसद दुनिया भर की महिलाओं का सम्मान करना, उनकी ताकत, मेहनत और उपलब्धियों का जश्न मनाना है. अगर आप भी इस महिला दिवस पर अपने घर की मांओं, बहनों या अपनी पत्नी के लिए कुछ स्पेशल करने का सोच रहे हैं तो यहां हम आपकी मदद कर सकते हैं. आप इस दिन कुछ खास तरह से अपने जीवन की अविश्वसनीय महिलाओं का सम्मान और उनकी सराहना कर सकते हैं.

Advertisement

फूलों का गुलदस्ता दें

महिलाओं के लिए फूल से बड़ा और कोई तोहफा नहीं हो सकता है. फूल प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए सबसे अच्छे होते हैं. इस दिन आप अपने जीवन की खास महिला को उनकी पसंद के सुंदर और रंग-बिरंगे फूलों का गुलदस्ता देकर उन्हें विश कर सकते हैं. 

स्पा सेशन बुक करें

इस दिन आप अपने घर की महिला के लिए या अपनी महिला मित्र के लिए कोई स्पा सेशन बुक कर सकते हैं. रोजमर्रा के कामों से इतर इस तरह वो खुद को तरोताजा और तनाव-मुक्त महसूस करेंगी. यह उनके लिए एक बढ़िया गिफ्ट हो सकता है. 

DIY ग्रीटिंग कार्ड बनाएं

इस दिन आप अपने हाथ से बने कार्ड से अपनी भावनाओं को व्यक्त करें. यह किसी महिला के लिए प्यार और सम्मान जाहिर करने का बढ़िया तरीका हो सकता है. 

Advertisement

सुंदर साड़ी उपहार में दें

इस दिन आप उन्हें एक सुंदर साड़ी उपहार में दें. महिलाओं को तोहफे बहुत पसंद होते हैं इसलिए आप उन्हें उनकी पसंद और शैली से मेल खाती हुई साड़ी या कोई और परिधान गिफ्ट करें.

नाश्ता तैयार करें

आप उनके लिए उनका पसंदीदा नाश्ता बनाकर प्यार से उनके दिन की शुरुआत कर सकते हैं. चाहें वो पैनकेक हो, पोहा हो, सैंडविच हो या स्मूदी. बस आप प्यार और सम्मान के साथ उनके लिए नाश्ता बनाकर उन्हें परोसें. यह उनके लिए काफी बढ़िया सरप्राइज हो सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement