Weight loss Tips: मोटे पेट से चाहिए मुक्ति तो खाना शुरू करें ये सीड्स, तेजी से जलेगी चर्बी

Weight loss Tips: अगर आप वजन कम करना चाहते हैं और अपने मोटे पेट को पतला बनाना चाहते हैं तो फिर आपको अपनी डाइट में कुछ बीजों को जरूर शामिल करना चाहिए. यहां हम आपको बता रहे हैं कि वेट लॉस में सीड्स कैसे मददगार हो सकते हैं.

Advertisement
वजन घटाने के टिप्स (Photo: Getty) वजन घटाने के टिप्स (Photo: Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

Weight loss Tips: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और बिगड़ते खान-पान की वजह से पेट बाहर निकलना एक आम समस्या बन गई है. कई लोग घंटों जिम में पसीना बहाते हैं फिर भी जिद्दी चर्बी कम होने का नाम नहीं लेती. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी रसोई में मौजूद छोटे-छोटे बीज बड़े काम के साबित हो सकते हैं. ये न केवल शरीर का मेटाबॉलिज्म बढ़ाते हैं बल्कि शरीर में जमा फालतू चर्बी को जलाने में भी मदद करते हैं. अगर आप भी 2026 में फिट दिखना चाहते हैं तो इन बीजों को अपनी डाइट का हिस्सा जरूर बनाएं.

Advertisement

चर्बी घटाने वाले जादुई बीज 

यहां हम आपको वजन घटाने में मददगार कुछ बीज की जानकारी दे रहे हैं लेकिन इन बीजों के सेवन के साथ आपको हेल्दी डाइट और फिजिकल एक्टिविटी भी फॉलो करनी चाहिए, तभी आपको असरदार रिजल्ट मिलेगा.
1. चिया सीड्स (Chia Seeds)
चिया सीड्स फाइबर से भरपूर होते हैं. जब आप इन्हें पानी में भिगोकर खाते हैं, तो ये पेट में जाकर फूल जाते हैं, जिससे आपको काफी देर तक भूख नहीं लगती. इससे आप एक्स्ट्रा कैलोरी लेने से बच जाते हैं और वजन धीरे-धीरे कम होने लगता है.

2. अलसी के बीज (Flax Seeds)
अलसी के बीजों में ओमेगा-3 फैटी एसिड और फाइबर प्रचुर मात्रा में होता है. ये शरीर की सूजन (Inflammation) को कम करते हैं और मेटाबॉलिज्म को तेज करते हैं. इसे हल्का भूनकर या पाउडर बनाकर सलाद और दही के साथ लेना बहुत फायदेमंद होता है.

Advertisement

3. कद्दू के बीज (Pumpkin Seeds)
कद्दू के बीजों में मैग्नीशियम और प्रोटीन भरपूर होता है. यह आपकी मांसपेशियों को मजबूती देते हैं और वर्कआउट के दौरान कैलोरी बर्न करने में मदद करते हैं. यह पेट के घेरे को कम करने के लिए एक बेहतरीन स्नैक है.

4. सूरजमुखी के बीज (Sunflower Seeds)
इन बीजों में विटामिन-E और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो शरीर के टॉक्सिन्स को बाहर निकालते हैं. जब शरीर डिटॉक्स होता है, तो फैट बर्निंग की प्रक्रिया अपने आप तेज हो जाती है.

कैसे करें इस्तेमाल?
वजन घटाने के लिए आप इन बीजों को सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ ले सकते हैं या फिर स्मूदी, ओट्स और सलाद के ऊपर छिड़क कर खा सकते हैं. याद रखें कि इनके सेवन के साथ-साथ दिन भर पर्याप्त पानी पीना बहुत जरूरी है क्योंकि इनमें फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement