Benefits Of Kiwi: मुलायम और चमकदार स्किन के लिए डाइट में शामिल करें यह एक चीज, शरीर भी होगा मजबूत

Benefits Of Kiwi: कीवी एक लो-कैलोरी फल है, जो फाइबर, प्रोटीन और विटामिन से भरपूर होता है. इसे रोजाना खाने से आप कई बीमारियों से बच सकते हैं.

Advertisement
कीवी खाने के फायदे कीवी खाने के फायदे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

सर्दियों का मौसम जितना अच्छा लगता है, उतना ही सेहत के लिए खतरनाक भी हो सकता है. इस दौरान कई लोग बीमार पड़ते हैं क्योंकि ठंड में इम्युनिटी कमजोर हो जाती है. ऐसे में जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर होती है, उन्हें हेल्दी डाइट लेने के लिए बोला जाता है. सर्दियों में कुछ खास फल आपकी इम्युनिटी को मजबूत करने में मदद कर सकते हैं. इन्हीं में से एक है कीवी, जो न्यूट्रिशन से भरपूर और सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है.

Advertisement

कीवी कम कैलोरी वाला फल है, जिसमें फाइबर, प्रोटीन, विटामिन सी, विटामिन ई, और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं. इसका खट्टा-मीठा स्वाद इसे और भी मजेदार बनाता है. यह फल न केवल इम्युनिटी को मजबूत करता है बल्कि त्वचा की चमक बनाए रखने, वजन कम करने और पाचन को ठीक रखने में भी मदद करता है. अगर आप रोजाना कीवी का सेवन करते हैं, तो आप कई बीमारियों से दूर रह सकते हैं. आइए जानते हैं कीवी के फायदों के बारे में.

इम्युनिटी रहे स्ट्रॉन्ग

विटामिन सी से भरपूर कीवी सर्दियों के लिए सबसे अच्छा फल है. कीवी ठंड के मौसम में इम्युनिटी को बूस्ट करता है. रोजाना एक कीवी खाने से आप सर्दी-ज़ुकाम जैसी बीमारियों से बच सकते हैं.

स्किन दिखे चमकदार 

कीवी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं. इसमें मौजूद विटामिन ई और सी स्किन को चमकदार और हेल्दी बनाते हैं. सर्दियों में इस फल के सेवन से विंटर ड्राईनेस से भी बचा जा सकता है.

Advertisement

पाचन रहे अच्छा

कीवी फाइबर से भरपूर होता है, जो डाइजेशन को बेहतर बनाता है. यह कब्ज, एसिडिटी और अपच जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है. ठंड के मौसम में इसका नियमित सेवन आपके डाइजेशन को दुरुस्त रखता है.

बीपी रहे नॉर्मल

पोटैशियम से भरपूर कीवी ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने में मदद करता है. यह किडनी और दिल को बेहतर तरीके से काम करने की ताकत देता है, जिससे हाई बीपी जैसी समस्याएं दूर रहती हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement