Health benefits of makhana: इन लोगों को रोज जरूर खाना चाहिए मखाना, मिलेंगे फायदे ही फायदे

मखाने में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. इसमें कैल्शियम और मैग्नीशियम भी होता है. आज हम आपको मखाने से मिलने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं इससे सेहत को मिलने वाले फायदे

Advertisement
मखाना खाने से शरीर को कई फायदे मिल सकते हैं. मखाना खाने से शरीर को कई फायदे मिल सकते हैं.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

मखाने को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. मखाने में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. मखाना, कमल के बीजों को कहा जाता है. मखाने को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. मखाने में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. इसमें कैल्शियम और मैग्नीशियम भी होता है. आज हम आपको मखाने से मिलने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं इससे सेहत को मिलने वाले फायदे

पोषक तत्वों से भरपूर- मखाना प्रोटीन, फाइबर, मैग्नीशियम, पोटेशियम, फास्फोरस, आयरन और जिंक सहित कई आवश्यक पोषक तत्वों का भंडार है. ये पोषक तत्व शरीर के विभिन्न कार्यों जैसे मांसपेशियों की मरम्मत, बोन हेल्थ,इलेक्ट्रोलाइट्स को बैलेंस करने में मुख्य भूमिका निभाता है.

एंटीऑक्सीडेंट गुण- मखाने में फ्लेवोनोइड्स और पॉलीफेनॉल जैसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो शरीर में फ्री रेडिकल्स को बेअसर करने में मदद करते हैं. ऑक्सीडेटिव  स्ट्रेस  कम करके, ये एंटीऑक्सीडेंट कोशिकाओं को नुकसान से बचाते हैं, क्रॉनिक डिजीज के खतरे को कम करते हैं.

वेट लॉस- मखाना में कैलोरी कम और फाइबर ज्यादा होता है, जो इसे वेट लॉस के लिए परफेक्ट बनाता है. इसमें मौजूद फाइबर आपको फुल रखने में मदद करता है और उल्टा-सीधा खाने की क्रेविंग्स नहीं होती हैं.

मांसपेशियों की मजबूती के लिए - मांसपेशियों की मजबूती के लिए भी मखाना खाना बहुत फायदेमंद रहता है. अगर आपकी मांसपेशि‍यां समय-समय पर अकड़ जाती हैं तो आपको नियमित रूप से मखाना खाना शुरू कर देना चाहिए.

स्ट्रेस दूर करे-  रात को सोने से पहले दूध में मखाना डालकर पीने से स्ट्रेस और थकान कम होती है और आपको मानसिक शांति भी मिलती है.

पेट के लिए फायदेमंद- मखाने में फाइबर की मात्रा अधिक होती है. जिस कारण यह पाचन के लिए अच्छा माना ही जाता है साथ ही कब्ज की समस्या को भी दूर करता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement