आंखें देती हैं इन खतरनाक बीमारियों का संकेत! नजरअंदाज करने की ना करें भूल

आंखें किसी की भी अच्छी या खराब सेहत का पता लगा सकती हैं. कई लोग आंखों में दिखने वाले लक्षणों को अनदेखा कर देते हैं जो आगे चलकर और भी गंभीर समस्या पैदा कर देते हैं. अगर आपको भी आंखों में कुछ संकेत दिखें तो उन्हें नजरअंदाज ना करें.

Advertisement
(Image credit: Getty images) (Image credit: Getty images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST
  • आंख से सेहत का पता लगाया जा सकता है
  • डॉक्टर भी बीमार होने पर आंख देखते हैं
  • संकेतों को अनदेखा ना करें

अगर किसी को देखने में परेशानी आती है, आंखों से कम दिखता है. धुंधला दिखाई देता है या फिर आंखों में रेखाएं नजर आती हैं तो तुरंत आंखों की जांच करानी चाहिए. एक्सपर्ट का कहना है आंखों से किसी की भी सेहत का पता लगाया जा सकता है. अगर किसी को लंबे समय तक आंखों में कुछ परेशानी होती है तो वह गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. अगर आपकी आंख में नीचे बताए कुछ संकेत नजर आते हैं तो तुरंत डॉक्टर से मिलें.

Advertisement

1. सफेद धब्बे (White spots)

एक्सपर्ट का कहना है कि अगर किसी के कॉर्निया पर सफेद धब्बे दिखते हैं तो उसे एक चेतावनी संकेत मानना चाहिए. कार्निया पर सफेद धब्बे दिखते हैं तो यह कॉर्नियल संक्रमण का संकेत हो सकता है. इससे आंखों को धीरे-धीरे करके नुकसान हो सकता है इसलिए तुरंत किसी आंखों के डॉक्टर को दिखाएं. 

2. फड़कना ( Twitches)

शराब, कैफीन या निकोटीन का अधिक सेवन करने से आंख फड़कना आम बात है लेकिन अगर सामान्य दिनों में भी अगर किसी की आंख बार-बार फड़कती है तो यह बर्नआउट का एक प्रारंभिक संकेत हो सकता है. बर्नआउट, शारीरिक थकावट को कहते हैं.अगर आपकी आंख लगातार फड़क रही है तो इसका मतलब है कि शारीरिक मेहनत और तनाव कम करने की जरूरत है. 

3. फूली हुई और लाल आंख (Puffy and red eye)

Advertisement

अगर जागने के बाद आपकी आंख सूजी हुई और लाल दिख रही हैं तो यह एलर्जी, संक्रमण या अत्यधिक थकान का कारण हो सकती है. फूली और लाल आंख से समझ जाना चाहिए कि आपको आराम की जरूरत है. 

4. धुंधली दृष्टि (Blurred vision)

धुंधली दृष्टि सिर्फ कम दिखने का नहीं बल्कि डायबिटीज और मोतियाबिंद का भी संकेत हो सकती हैं. हाई ब्लड शुगर से रेटिना की ब्लड वेसिल्स को नुकसान हो सकता है. ऐसे में डैमेज हुई ब्लड वेसिल्स में सूजन आ जाती है, उनमें से खून आने लगता है या उनसे लिक्विड निकलने लगता है. इस कारण स्पष्ट देखने में मुश्किल होने लगती है. धुंधलापन एक या दोनों आंखों में भी हो सकता है. जिन लोगों का ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है उन लोगों की दृष्टि साफ हो सकती है. वहीं मोतियाबिंद रोशनी को आंख में अंदर जाने से रोकता है इसलिए दृष्टि धुंधली हो सकती है. 

5. छल्ले (Rings)

यदि किसी को अपनी आंख के सफेद हिस्से यानी कार्निया पर विशेष प्रकार के छल्ले दिखाई देते हैं तो वे हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत हो सकता है. यदि आपका कोलेस्ट्रॉल बढ़ा रहता है तो उसका प्रारंभिक संकेत आंख में दिखने लगता है क्योंकि ऐसे में लिपिड कॉर्निया के बाहर चारों ओर रिंग बनाना शुरू कर देता है. 40 साल से कम उम्र के लोगों को इन पर खास ध्यान देना चाहिए और अगर आंख में छल्ले नजर आते हैं तो तुरंत एक्सपर्ट से संपर्क करना चाहिए. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement