How To Protect From Dengue: इमरान हाशमी को हुआ डेंगू, जानिए मानसून में इससे बचने के आसान तरीके

How To Protect From Dengue: एक्टर इमरान हाशमी को डेंगू हो गया है. अगर इमरान डेंगू से पीड़ित हो सकते हैं, तो आपको भी हो सकता है क्योंकि भारत में मानसून जल्दी आ गया है. ऐसे समय में लोगों को डेंगू से सावधान रहने की जरूरत है इसलिए, हमें इसके लक्षणों को पहचानना और इससे बचने के तरीके जानना जरूरी है ताकि आप सुरक्षित रह सकें.

Advertisement
इमरान हाशमी को हुआ डेंगू इमरान हाशमी को हुआ डेंगू

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

बॉलीवुड में अपने अभिनय का जौहर दिखा लोगों के बीच मशहूर हुए एक्टर इमरान हाशमी चर्चा में हैं. उन्हें डेंगू हो गया है. वो पवन कल्याण के साथ अपनी तेलुगु फिल्म 'ओजी' की शूटिंग कर रहे थे, तभी उन्हें थकान और बुखार जैसे लक्षण महसूस हुए. इसके बाद जांच में पता चला कि उन्हें डेंगू हो गया है, जो मच्छरों के काटने से फैलने वाली बीमारी है. अब फिल्म की शूटिंग कुछ समय के लिए रोक दी गई है और इमरान आराम कर रहे हैं ताकि वह जल्दी ठीक हो सकें. 

Advertisement

अगर इमरान डेंगू से पीड़ित हो सकते हैं, तो आपको भी हो सकता है क्योंकि भारत में मानसून जल्दी आ गया है. ऐसे समय में लोगों को डेंगू से सावधान रहने की जरूरत है इसलिए, हमें इसके लक्षणों को पहचानना और इससे बचने के तरीके जानना जरूरी है ताकि आप सुरक्षित रह सकें. चलिए जानते हैं. 

डेंगू क्या है? 
डेंगू एक वायरस से फैलने वाली बीमारी है, जो मच्छरों के काटने से होती है. यह बीमारी डेंगू वायरस (DENV) के कारण होती है, जिसके चार प्रकार होते हैं DENV-1 से DENV-4 तक. डेंगू फैलाने वाला मच्छर एडीज एजिप्टी होता है, जो आमतौर पर दिन में काटता है.

डेंगू सबसे ज्यादा गर्म और नम जगहों पर होता है. इस समय बारिश का पानी इकट्ठा हो जाता है, जो मच्छरों के पनपने के लिए सबसे अच्छा होता हैय इसलिए इस मौसम में डेंगू का खतरा बढ़ जाता है.

Advertisement

डेंगू के लक्षण:
डेंगू के लक्षण आमतौर पर मच्छर के काटने के 4 से 10 दिन बाद दिखने लगते हैं. ये लक्षण हल्के या गंभीर हो सकते हैं और बीमारी अक्सर 2 से 7 दिन तक रहती है.

डेंगू के लक्षणों में बहुत तेज बुखार (104°F या 40°C तक), तेज सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, मसल्स और जोड़ों में तेज दर्द, उल्टी, शरीर पर लाल चकत्ते (अक्सर बुखार आने के 2 से 5 दिन बाद), बहुत ज्यादा थकान, गर्दन या शरीर में सूजन शामिल हैं.  अगर आपको ये लक्षण महसूस हों, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं, क्योंकि डेंगू सही समय पर इलाज न होने पर खतरनाक हो सकता है.

मानसून में डेंगू से बचने के आसान तरीके:

बारिश के मौसम में डेंगू फैलाने वाले मच्छर बहुत एक्टिव हो जाते हैं. लेकिन कुछ आसान उपाय अपनाकर आप और आपका परिवार सुरक्षित रह सकता है.

1. इकट्ठे हुए पानी को हटाएं: बाल्टी, गमले, कूलर, पुराने टायर जैसी जगहों पर पानी जमा न होने दें. मच्छर ऐसे ही पानी में अंडे देते हैं.

2. मच्छरदानी का इस्तेमाल करें: खिड़की और दरवाजों पर मच्छरदानी या नेट लगाएं, ताकि मच्छर घर में न आएं.

3. पूरे शरीर को ढकें: सुबह और शाम के समय पूरी बाजू की शर्ट और लंबी पैंट पहनें. ये समय मच्छरों के काटने का सबसे ज्यादा होता है.

Advertisement

4. पानी रोज बदलें: गमलों, पक्षियों के बर्तन या पालतू जानवरों के पानी के बर्तन में हर दूसरे दिन पानी बदलें.

5. मछलियां पालें: अगर आपके घर में सजावटी तालाब है, तो उसमें गप्पी जैसी मछलियां रखें जो मच्छरों के लार्वा खा लेती हैं.

6. साफ-सफाई रखें: बारिश के बाद आसपास सफाई रखें, क्योंकि एडीज मच्छर साफ और रुके हुए पानी में ही पनपते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement