Actoress Dipika Kakar has stage 2 liver cancer: 'ससुराल सिमर का' जैसे सीरियल में सिमर का किरदार निभाकर मशहूर हुईं टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की शानदार एक्टिंग के लिए लोग बहुत पसंद करते हैं. यूं तो दीपिका अपने करियर और निजी जिंदगी के कारण अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं लेकिन इन दिनों वह अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रही हैं. दरअसल, एक्ट्रेस को स्टेज 2 मैलिग्नेंट लिवर ट्यूमर है, जिसका मतलब है कि उन्हें लिवर कैंसर है. इसका खुलासा उनके पति शोएब इब्राहिम ने किया है. इस खबर ने उनके फैंस को हैरान और उदास कर दिया है.
दीपिका बड़ी हिम्मत और ताकत से इस बीमारी का सामना कर रही हैं. लिवर कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो शुरुआत में आपकी सेहत पर ज्यादा असर नहीं डालती है लेकिन अगर समय पर ध्यान न दिया जाए तो बहुत खतरनाक हो सकती है. दीपिका की ये जर्नी हमें ये सिखाती है कि जिंदगी कभी भी बदल सकती है इसलिए अपने शरीर के संकेतों को समझना और हेल्थ को समय रहते गंभीरता से लेना बहुत जरूरी है.
आज इस आर्टिकल में हम आपको लिवर कैंसर से जुड़े कुछ सवालों के जवाब देंगे, जिनमें लिवर कैंसर क्या है? क्यों होता है? इसके लक्षण क्या होते हैं? और इसका जल्दी पता लगाना क्यों जरूरी है? शामिल होंगे.
क्या होता है लिवर कैंसर?
लिवर कैंसर एक गंभीर बीमारी है जो तब होती है जब लिवर में खराब या हानिकारक सेल्स बहुत तेजी से बढ़ने लगते हैं. ये सेल्स मिलकर एक गांठ या ट्यूमर बना सकती हैं, जो लिवर फंक्शनिंग में समस्याएं पैदा करती है और इसकी वजह से अंग का सही तरीके से काम करना मुश्किल हो जाता है.
लिवर आपके शरीर का एक जरूरी अंग है. यह आपके खून से टॉक्सिंस को साफ करता है, डाइजेशन में मदद करने वाला बाइल जूस बनाता है. इतना ही नहीं लिवर पोषक तत्वों और एनर्जी को जमा करके रखता है. जब कोई लिवर कैंसर से पीड़ित हो जाता है, तो ये जरूरी काम सही से नहीं हो पाते.
अगर लिवर कैंसर का समय पर पता न चले या इलाज न हो, तो यह और भी बढ़ सकता है और शरीर के दूसरे हिस्सों में भी फैल सकता है. इससे आपके फेफड़े, हड्डियां और मुंह तक में भी कैंसर फैल सकता है. इससे इलाज और ज्यादा मुश्किल हो जाता है. इस बीमारी से बचाव और इलाज के लिए शुरुआती लक्षणों को पहचानना और सही समय पर इलाज बहुत जरूरी होता है.
क्यों होता है लिवर कैंसर?
लिवर कैंसर कई वजहों से हो सकता है. इसके सबसे आम कारणों में एक है हेपेटाइटिस बी या सी वायरस का इंफेक्शन है, जो लिवर को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाता है. फैटी लिवर भी लिवर में कैंसर होने की एक बड़ी वजह है, जिसमें इस अंग में जरूरत से ज्यादा चर्बी जमा हो जाती है और यह सही से काम नहीं कर पाता.
बहुत ज्यादा शराब पीना भी लिवर को कमजोर कर देता है और इससे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. अगर आपके परिवार में किसी को पहले लिवर की बीमारी रही हो, तो आपको भी इसका खतरा हो सकता है. इसके अलावा, अनहेल्दी लाइफस्टाइल जैसे तला-भुना खाना, एक्सरसाइज न करना और शरीर की ठीक से देखभाल न करना भी लिवर कैंसर का कारण बन सकती है.
क्या हैं लिवर कैंसर के लक्षण?
लिवर कैंसर के लक्षण अक्सर धीरे-धीरे दिखाई देते हैं, लेकिन इन्हें जानना बहुत जरूरी है.
गहरा पीला पेशाब आना: जब लिवर सही से काम नहीं करता, तो पेशाब बहुत गहरा पीला आता है.
बिना वजह शरीर पर नीले निशान: अगर आपके शरीर पर चोट लगे बिना ही निशान दिखने लगें, तो यह लिवर की गड़बड़ी का संकेत हो सकता है.
हमेशा थकावट महसूस होना: अगर आप हर समय थके-थके रहते हैं, तो यह लिवर में परेशानी का लक्षण हो सकता है.
बार-बार बुखार आना: बिना किसी इंफेक्शन के बार-बार बुखार आना लिवर कैंसर की तरफ इशारा कर सकता है.
पेट के दाईं ओर उभार या गांठ: दाईं पसली के नीचे अगर कोई टाइट गांठ महसूस हो, तो यह लिवर ट्यूमर हो सकता है.
स्किन पर खुजली होना: लिवर की खराबी से शरीर में पित्त जमा हो सकता है, जिससे लगातार खुजली हो सकती है.
भूख न लगना या वजन कम होना: बिना किसी वजह के भूख कम लगना या वजन गिरना चिंता की बात हो सकती है.
उल्टी आना: अगर आपको अक्सर उल्टी जैसा लगता है, तो यह लिवर की खराबी का लक्षण हो सकता है.
पेट में सूजन या दर्द: खासकर पेट के ऊपर दाईं तरफ अगर दर्द या सूजन हो, तो यह लिवर से जुड़ी परेशानी हो सकती है.
स्किन और आंखों का पीला पड़ना (पीलिया): अगर आपकी आंखें या स्किन पीली दिखने लगे, तो आपके लिवर में समस्या हो सकती है.
लिवर कैंसर का जल्दी पता लगाना क्यों जरूरी?
लिवर कैंसर का इलाज मुमकिन है, खासकर अगर इसका पता जल्दी चल जाए. स्टेज 2 का मतलब है कि कैंसर अभी भी लिमिटेड है लेकिन बढ़ रहा है, इसलिए इसका जल्द से जल्द इलाज शुरू करना जरूरी है. इसलिए यदि आपको कोई भी शुरुआती संकेत नजर आते हैं तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें.
आजतक लाइफस्टाइल डेस्क