Summer Stylish Looks: गर्मियों में पाएं स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लें फैशन इंस्पिरेशन

Summer Stylish Looks: बॉलीवुड सेलेब्रिटीज अक्सर अपने ग्लैमरस लुक्स से नए ट्रेंड्स सेट करती हैं, जिन्हें आप भी अपने समर वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं. अगर आप न्यूट्रल और मिनिमल लुक पसंद करती हैं, तो कियारा अडवाणी का यह व्हाइट आउटफिट परफेक्ट रहेगा. साथ ही आलिया भट्ट का व्हाइट शर्ट और डेनिम जींस लुक समर में क्लासिक और एलिगेंट लगेगा.

Advertisement
कूल समर लुक कूल समर लुक

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

Summer Stylish Looks: अब जब गर्मी दस्तक दे रही है, तो फैशन में भी बदलाव जरूरी है. ऐसे में कंफर्ट और स्टाइल का बैलेंस बनाए रखना सबसे अहम है. बॉलीवुड सेलेब्रिटीज अक्सर अपने ग्लैमरस लुक्स से नए ट्रेंड्स सेट करती हैं, जिन्हें आप भी अपने समर वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं. चलिए जानते हैं कुछ एक्ट्रेसेस के स्टाइलिश लुक्स, जिन्हें आप गर्मियों में आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं. 

Advertisement

कृति सेनन का फ्लोरल लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपने यूनिक फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. उनका यह कलरफुल फ्लोरल मिडी ड्रेस लुक गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट है. हल्के और ब्राइट कलर्स वाली इस ड्रेस से आपको फ्रेश समर वाइब्स मिलेंगी. इसे मिनिमल जूलरी और फ्लैट्स या हील्स के साथ स्टाइल करके आप अपने लुक को और ग्लैमरस बना सकती हैं.

जान्हवी कपूर की थाई-हाई स्लिट ड्रेस

जान्हवी कपूर का यह वाइब्रेंट फ्लोरल प्रिंट लुक गर्मियों के लिए बेहतरीन है. प्लंजिंग नेकलाइन और थाई-हाई स्लिट इस ड्रेस को बोल्ड और स्टाइलिश बना रहे हैं. लाइटवेट फैब्रिक की यह ड्रेस गर्मियों की धूप में कंफर्टेबल और स्टनिंग ऑप्शन रहेगी. इसे न्यूड हील्स और हल्की एक्सेसरीज के साथ कैरी करें.

कियारा अडवाणी का न्यूट्रल लुक

अगर आप न्यूट्रल और मिनिमल लुक पसंद करती हैं, तो कियारा अडवाणी का यह व्हाइट आउटफिट परफेक्ट रहेगा. उन्होंने कोर्सेट टैंक टॉप को लाइटवेट पैंट्स के साथ स्टाइल किया है. पीच कलर की हील्स उनके लुक में खूबसूरत कॉन्ट्रास्ट जोड़ रही हैं. यह आउटफिट ब्रंच, शॉपिंग या डे आउटिंग के लिए आइडियल रहेगा.

Advertisement

आलिया भट्ट का कूल डेनिम लुक

आलिया भट्ट का व्हाइट शर्ट और डेनिम जींस लुक समर में क्लासिक और एलिगेंट लगेगा. यह लुक सिंपल होने के बावजूद बेहद स्टाइलिश है. आलिया ने इसे गोल्डन हूप ईयररिंग्स के साथ एक्सेसराइज किया, जो लुक को और भी ग्रेसफुल बना रहा है. आप इस लुक को कैजुअल आउटिंग या कॉलेज के लिए ट्राय कर सकती हैं.

खुशी कपूर का स्कर्ट लुक

खुशी कपूर का यह क्रॉप टॉप और स्कर्ट लुक गर्मियों के लिए क्यूट और कम्फर्टेबल ऑप्शन है. उन्होंने व्हाइट टैंक टॉप को प्लीटेड मिनी स्कर्ट के साथ पेयर किया है, जो उन्हें सुपर गॉर्जियस लुक दे रहा है. इस लुक को आप ब्रंच डेट, शॉपिंग या कॉलेज के लिए आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं. इसे मिनिमल एक्सेसरीज और स्नीकर्स के साथ स्टाइल करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement