Fertility Risks: एयर और नॉइस पॉल्यूशन से खतरे में पुरुषों और महिलाओं की फर्टिलिटी, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

Fertility Risks: अब एक नए अध्ययन में पता लगा है कि एयर पॉल्यूशन से  पुरुषों में इनफर्टिलिटी (बांझपन) का जोखिम बहुत बढ़ गया है. जहां पुरुषों के लिए एयर पॉल्यूशन खतरनाक साबित हो रहा है, वहीं महिलाओं में इनफर्टिलिटी का जोखिम नॉइस पॉल्यूशन से बढ़ रहा है. 

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

आपने बचपन से सुना होगा कि किसी भी तरह का पॉल्यूशन हमारी सेहत और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है. चाहे फिर वह एयर पॉल्यूशन हो या फिर वॉटर पॉल्यूशन, लेकिन अब एक नए अध्ययन में पता लगा है कि एयर पॉल्यूशन से  पुरुषों में इनफर्टिलिटी (बांझपन) का जोखिम बहुत बढ़ गया है. जहां पुरुषों के लिए एयर पॉल्यूशन खतरनाक साबित हो रहा है, वहीं महिलाओं में इनफर्टिलिटी का जोखिम नॉइस पॉल्यूशन से बढ़ रहा है. 

Advertisement

एयर और नॉइस पॉल्यूशन भी बन रहा इनफर्टिलिटी का कारण:

एक अध्ययन में देखा गया कि क्या लंबे समय तक सड़क पर चलने वाले वाहनों के शोर और PM2.5 लेवल के छोटे-छोटे कणों से होने वाले एयर पॉल्यूशन के संपर्क में रहने पुरुषों और महिलाओं में इनफर्टिलिटी की समस्या देखी जा रही है.   

इतने लोगों पर किया गया अध्ययन:

यह अध्ययन 30 से 45 वर्ष की आयु के डेनमार्क में रहने वाले 526,056 पुरुषों और 377,850 महिलाओं पर किया गया है, जिनके दो से कम बच्चे थे. ये कपल्स या तो लिवइन में रह रहे थे या फिर शादीशुदा थे. इनमें से उन कपल्स को चुना गया था, जो प्रेग्नेंट होने की कोशिश कर रहे थे. इतना ही नहीं अध्ययन में उन पुरुषों और महिलाओं को शामिल नहीं किया गया था, जिन्होंने प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए सर्जरी करवाई थी.

Advertisement

24% पुरुषों में और 14% महिलाओं में बढ़ा जोखिम: 

2000 से 2017 तक के डाटा के हिसाब से 18 साल में, 16,172 पुरुषों और 22,672 महिलाओं में इनफर्टिलिटी देखी गई. अध्ययन में यह पाया गया कि PM2.5 के लेवल के पॉल्यूशन के संपर्क में आने से पिछले पांच वर्षों में औसतन 30 से 45 वर्ष की आयु के पुरुषों में इनफर्टिलिटी का जोखिम 24% बढ़ गया है. हालांकि, महिलाओं में इनफर्टिलीट का PM2.5 से दूर-दूर तक कोई मतलब नहीं था, लेकिन सड़क पर चल रहे वाहनों के शोर के संपर्क में आने से 35 से ज्यादा उम्र की महिलाओं में इनफर्टिलिटी का जोखिम 14% बढ़ गया है. हालांकि, 30 और 35 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिलाओं में नॉइस पॉल्यूशन के कारण इनफर्टिलिटी की समस्या नहीं देखी गई. 

37 से 45 वर्ष की आयु वाले पुरुषों में नॉइस पॉल्यूशन के चलते इनफर्टिलिटी का थोड़ा बहुत जोखिम देखने को मिला, लेकिन 30 और 37 वर्ष की आयु के पुरुषों में यह खतरा नहीं था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement