सावधान! अगर प्रोडक्ट्स में हैं ये केमिकल्स तो हो सकती है कैंसर की बीमारी

हाल ही में सिंगापुर ने एमडीएच और एवरेस्ट के कुछ प्रोडक्ट्स को यह कहकर बैन कर दिया कि इसमें कैंसर बढ़ाने वाले तत्व पाए जाते हैं. इसके अलावा कई अन्य तरह के भी प्रोडक्ट्स हैं जिनके इस्तेमाल से उसमें मौजूद केमिकल्स के चलते कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है. हम आपको ऐसे ही केमिकल्स के बारे में बता रहे हैं.

Advertisement
Cancer ( Representative image) Cancer ( Representative image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

भारत समेत पूरी दुनिया में कैंसर के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. नेशनल सेंटर ऑफ डिसीज इंफॉर्मेटिक्स एंड रिसर्च के 2024 के रिपोर्ट के मुताबिक देश में कैंसर के 14 लाख नए मामले साल 2022 में दर्ज किए गए. हर 9 में एक व्यक्ति कैंसर की बीमारी से जूझ रहा है. स्मोकिंग और शराब का सेवन इस खतरे को और बढ़ा रहे हैं.

Advertisement

हाल ही में सिंगापुर ने एमडीएच और एवरेस्ट के कुछ प्रोडक्ट्स को यह कहकर बैन कर दिया कि इसमें कैंसर को बढ़ावा देने वाले केमिकल्स पाए गए हैं. ऐसे में जब भी आप कोई भी प्रोडक्ट्स खरीदने जा रहे हैं तो उसमें इस्तेमाल किए गए इंग्रेडिएंट्स को बारे में जरूर पता कर लें. हम आपको बता रहे हैं कि तरह-तरह के प्रोडक्ट्स के पाए जाने वाले कौन से केमिकल्स आपको कैंसर का संभावित मरीज बना सकता है.

कोल टार

कोल टार कोल प्रोसेसिंग के वक्त बनने वाला बाय प्रोडक्ट है. हेयर डाई, शैंपू समेत कई स्किन प्रोडक्ट्स में इसका इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप इन प्रोडक्ट्स का रेगुलर इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको कैंसर होने का खतरा बढ़ सकता है. इसके अलावा इनका अधिक इस्तेमाल लंग्स, ब्लेडर और किडनी पर भी बुरा असर डाल सकता है. EPA और IARC  जैसे कोल टार युक्त को कैंसर के खतरा बढ़ाने वाला प्रोडक्ट माना है.

Advertisement

पैराबेन

पैराबेन का इस्तेमाल कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स के लंबी लाइफ के लिए इस्तेमाल किया जाता है. साबून, शैंपू, शेविंग क्रीम और प्रोसेस्ड फूड में यह पाया जाता है. पैराबेन केमिकल्स हमारे हार्मोन्सऔर फर्टिलिटी पर भी बुरा असर डालता है. इससे युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ब्रेस्ट कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का संभावित मरीज बना सकता है. ऐसे में जब भी कोई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स या फिर प्रोसेस्ड फूड खरीदने जाएं तो ये जरूर सुनिश्चित कर लें कि वह पैराबेन फ्री हो या फिर उसमें पैराबेन की जगह मिथाइल ,इथाइल और प्रोपाइल पैराबेन का इस्तेमाल किया गया हो.

पैथालेट्स

पैथालेट्स जैसे केमिकल्स का इस्तेमाल सिंथेटिक फ्रेगनेंस जैसे परफ्यूम, हेयर स्प्रे और नेल पॉलिस में उपयोग किया जाता है. यह आपके हार्मोन्स को बुरी तरह प्रभावित करता है. साथ ही ये ब्रेस्ट कैंसर को बढ़ावा देता है. ऐसे में जब इस तरह का प्रोडक्ट खरीदने जाएं तो उन्हीं कंपनियों को तरजीह दें जिन्होंने उसे बनाने के लिए इस्तेमाल किए कंपोजिशन को रिवील किया है. 

फॉर्मेल्डिहाइड

फॉर्मेल्डिहाइड तेज गंध वाला एक कलरलेस गैस है जो बिल्डिंग मैटेरियल्स, ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल इंडस्ट्री के प्रोडक्ट्स को बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. IARC (इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर) जैसी संस्थाओं ने भी माना है कि ये नासॉफिरिन्जियल कैंसर और ल्यूकेमिया जैसी बीमारियां होने की वजह बन सकता है. ऐसे में इससे संबंधित प्रोडक्ट्स को खरीदते वक्त ध्यान रखें कि इसमें फॉर्मेल्डिहाइड गैस का तो उपोयग नहीं किया गया है.

Advertisement

एक्रिलामाइड

एक्रिलामाइड नाम का केमिकल्स फूड्स में तब पाया जाता है जब उसे अधिक टेंपरेचर पर फ्राई या फिर बेक किया जाता है. कई स्टडीज में ये बात सामने आई है कि एक्रीमीलाइड का जानवरों पर भी बुरा प्रभाव है. साथ ही इंसानों में भी यह कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement