ब्लड कैंसर से बचने के लिए खाने में शामिल करें Vitamin-C

अपने खाने में शामिल करें विटामिन-सी युक्त फल, कम होगा ब्लड कैंसर का खतरा. जानें कैसे...

Advertisement
विटामिन सी युक्त फल विटामिन सी युक्त फल

वंदना भारती

  • न्यूयॉर्क,
  • 23 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST

वैज्ञानिकों का दावा है कि विटामिन-सी ब्लड कैंसर के जोखिम को कम कर सकती है. यदि विटामिन-सी की खुराक रोजाना ली जाए तो इससे ब्लड कैंसर (ल्यूकेमिया) विकासित होने का खतरा कम हो जाता है.

पिछले शोधों पता चला है कि कि एस्कॉर्बेट (विटामिन-सी) के निचले स्तर वाले लोगों में कैंसर का अधिक जोखिम हो सकता है, लेकिन इनके कारणों पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुए हैं.

Advertisement

इस नए शोध से पता चला है कि स्टेम कोशिकाएं (मूल कोशिकाएं) असामान्य रूप से विटामिन-सी के उच्च स्तर को अवशोषित करती हैं और सेल फंक्शन को नियंत्रित कर ल्यूकेमिया के विकास को रोकती हैं.

टैनिंग से छुटकारा चाहिए तो संतरे का ये हिस्सा चेहरे पर लगाएं...

यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास साउथवेस्टर्न मेडिकल सेंटर के मिचेलिस एगाचोसीलस ने बताया कि स्टेम सेल डीएनए पर कुछ रासायनिक संशोधनों के प्रचुरता को विनियमित करने के लिए विटामिन-सी का उपयोग करते हैं, जो एपीजिनोम का हिस्सा हैं.

चेहरे के बाल हटाने से पहले इन 5 बातों पर जरूर गौर कर लें

उन्होंने कहा कि एपिजेनोम एक कोशिका के अंदर के तंत्र का एक समूह है, जो जीन को चालू रखने और बंद करने की प्रक्रिया को नियंत्रित करता है. इसलिए जब स्टेम कोशिकाओं को पर्याप्त विटामिन-सी नहीं मिलता है, तो एपिजीनोम एक तरह से क्षतिग्रस्त हो जाता है, जिससे न केवल स्टेम सेल फंक्शन बढ़ जाता है, बल्कि यह ल्यूकेमिया का खतरा भी बढ़ा सकता है.

Advertisement

यह शोध 'नेचर' पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement