व्हिस्की वाला कोका कोला! जानिए कब हो रहा लॉन्च, क्या हैं इसकी खूबियां

दिग्गज सॉफ्टड्रिंक मेकर कोका कोला ने अब एल्कॉहल इंडस्ट्री में संभावनाएं तलाशने का फैसला लिया है. इसलिए कोका कोला और मशहूर व्हिस्की मेकर जैक डेनियल्स ने मिलकर एक रेडी टु ड्रिंक कॉकटेल तैयार किया है. आइए जानते हैं कब होगी व्हिस्की वाली कोका कोला का लॉन्च.

Advertisement
Coca Cola Cocktail (Representational Image) Coca Cola Cocktail (Representational Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

दुनिया में सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाने वाले कॉकटेल्स में से एक है व्हिस्की विद कोक. शराब पीने वालों को यह कॉम्बिनेशन बेहद पसंद है. शायद इसी जरूरत को दिग्गज सॉफ्टड्रिंक मेकर कोका कोला ने भी समझा, जिसके बाद उसने एल्कॉहल इंडस्ट्री में संभावनाएं तलाशने का फैसला लिया. इसलिए कोका कोला और मशहूर व्हिस्की मेकर जैक डेनियल्स ने मिलकर एक रेडी टु ड्रिंक कॉकटेल तैयार किया है. ताजी खबर ये है कि मार्च के पहले हफ्ते में यह रेडी टु ड्रिंक (RTD) प्री मिक्स कॉकटेल अमेरिकी बाजार में उपलब्ध होगा. 

Advertisement

कोका कोला के सीएफओ जॉन मर्फी ने याहू फाइनेंस लाइव से बातचीत में इसकी पुष्टि की है. बता दें कि पिछले साल कोका कोला और जैक डेनियल्स व्हिस्की के निर्माता ब्राउन फॉरमैन ने इस प्रोडक्ट को लाने के लिए हाथ मिलाया था. मकसद लोगों को जैक डेनियल्स व्हिस्की और कोका कोला कॉकटेल की चुस्कियां सहज तरीके से उपलब्ध कराना था. यह दोनों बड़ी बेवरेज कंपनियों के प्रोडक्ट का ऑफिशियल 'मिक्स' है. मर्फी ने कहा कि एल्कॉहल के क्षेत्र में बहुत कुछ करने के लिए है और उनकी कंपनी इसकी संभावनाओं को खंगाल रही है. 

Coca Cola Whiskey 

बता दें कि अमेरिकी बारों में जैक डेनियल्स और कोक दशकों से ऑर्डर किया जाता रहा है. जैक डेनियल्स एक स्मोकी फ्लेवर वाला टेनिसी व्हिस्की है, जिसके पूरी दुनिया में कद्रदान हैं. वहीं, कोका कोला तो सॉफ्ट ड्रिंक की दुनिया के सबसे बड़े नामों में शुमार है. दोनों ने मिलकर जो प्रोडक्ट पेश करने की योजना बनाई है, उसमें एल्कॉहल करीब 5 पर्सेंट होगा, जो फुल शुगर और जीरो शुगर विकल्प के साथ उपलब्ध होगा.  कोका कोला की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह प्रोडक्ट दुनिया भर के बाजार में उपलब्ध होगा जबकि इसे मैक्सिको के बाजार में 2022 के आखिर में लॉन्च करने की योजना थी. इस ड्रिंक में एल्कॉहल की मात्रा का ग्लोबल बेंचमार्क 5 पर्सेंट है लेकिन बाजार के मुताबिक बदलाव मुमकिन है.

Advertisement

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement