Mango Shrikhand Recipe: गर्मियों में ताजगी का एहसास कराएगा मैंगो श्रीखंड, जानें झटपट बनाने का तरीका
आज हम आपके लिए आम के फ्लेवर वाले श्रीखंड की रेसिपी लेकर आए हैं. आम श्रीखंड एक पौष्टिक व्यंजन है. मेंगो श्रीखंड को आप घर पर आए मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं. आइये जानते हैं इसे बनाने का तरीका.
गर्मी के मौसम में सभी लोग श्रीखंड खाना पसंद करते हैं. इसका स्वाद बहुत मज़ेदार होता है. यह एक पारंपरिक गुजराती रेसिपी है. आप घर में इसे आसानी से और कम समय में बना सकते हैं. आज हम आपके लिए आम के फ्लेवर वाले श्रीखंड की रेसिपी लेकर आए हैं. आम श्रीखंड एक पौष्टिक व्यंजन है. दही में विटामिन डी, प्रोटीन और कैल्शियम की अच्छी मात्रा होती है. आम में विटामिन सी, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स होते है, इसलिए ये हमारी सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. मेंगो श्रीखंड को आप घर पर आए मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं. आइये जानते हैं इसे बनाने का तरीका.
aajtak.in