Strawberry Papaya Smoothie: पपीता पेट के लिए बहुत फायदेमंद है. एक तरफ जहां पचाने में आसान होता है तो वहीं कब्ज की समस्या दूर करता है. पपीता में विटामिन और फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो आतों की कार्यक्षमता को बरकरार रखने में मददगार है. वहीं, स्ट्रॉबेरी का सेवन में शरीर में पानी की कमी को दूर करने में सहायक है. ऐसे में इन दोनों को मिलाकर हेल्दी और टेस्टी स्मूदी बनाकर पी सकते हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि.
Strawberry Papaya Smoothie Ingredients: सामग्री
How To Make Strawberry Papaya Smoothie: स्मूदी बनाने की विधि
aajtak.in